खेलकूद

INDvsSA: भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

जोहान्सबर्ग। भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में मैदान में उतरेगी तो उसके सामने वाण्डरर्स क्रिकेट ग्राउंड में अपराजेय बने रहने के क्रम को बनाए रखने की चुनौती होगी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है और उसका इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में भारत का सफाया करने का रहेगा।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका ने भी टीम में स्पिनर केशव महाराज को बाहर कर एंडिले फेहकुलवायो को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

टीम इंडिया का अभी तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका में सफाया नहीं हुआ है और इसलिए टीम इस शर्मनाक रिकॉर्ड से भी बचने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारतीय टीम का द. अफ्रीका में सबसे खराब प्रदर्शन 1996-97 में रहा जब सचिन तेंडुलकर की अगुआई वाली टीम को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। 2006 के बाद पिछले तीन दौरों में भारत कम से कम एक मैच जीतने या ड्रॉ कराने में सफल रहा है।

भारत इस मैदान में अभी तक 4 टेस्ट मैच खेल चुका है जिनमें से एक में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। भारत ने दिसंबर 2006 में द. अफ्रीका को 123 रनों से हराया था।

Related Articles

Back to top button