खेलकूद

रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, तीन बल्लेबाजों के साथ की शतकीय साझेदारी

नई दिल्ली : रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी साबित हुई। रवींद्र जडेजा को थोड़ा सा वक्त और मिलता तो शायद वो दोहरा शतक लगा लेते, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ना पारी की घोषणा कर दी और जडेजा इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए। शायद रोहित शर्मा का ये फैसला थोड़ा सा अटपटा जरूर रहा। भारतीय टीम ने पहली पारी की घोषणा जब की तब टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना लिए थे।

जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की बेस्ट पारी

रवींद्र जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 228 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 17 चौकों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए और ये उनके टेस्ट करियर की अब तक की बेस्ट पारी रही। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। भारतीय धरती पर ये रवींद्र जडेजा का दूसरा टेस्ट शतक रहा साथ ही ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक साबित हुआ।

रवींद्र जडेजा ने तीन खिलाड़ियों के साथ की शतकीय साझेदारी

मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी के दौरान तीन बल्लेबाजों के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। उन्होंने छठे विकेट के लिए रिषभ पंत के साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी की तो वहीं सातवें विकेट के लिए उन्होंने आर अश्विन के साथ 130 रन जबकि नौवें विकेट के लिए मो. शमी के साथ मिलकर नाबाद 103 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा की इन शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर ही भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related Articles

Back to top button