खेलकूद

दिनेश कार्तिक के चौके से जीता भारत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी

नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. मुंबई में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली थी. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 230 रनों पर ही सीमित कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 46 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मेजबान टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाए. कीवी टीम के लिए टिम साउदी, एडम मिलने, मिशेल सैंटनर और कॉलिन ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन हेनरी निकोलस ने बनाए. कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 41 रनों की पारी खेली. पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम ने 38 रन बनाए. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल एक-एक सफलता हासिल कर सके.

भारत की पारी का हाल :

46 ओवर में भारत का स्कोर 232/4
45 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन है. 44 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन है. नए बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. न्यूजीलैंड को चौथी सफलता मिली. सैंटनर ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. पांड्या गेंद पर स्वीप करना चाहते थे, फुलटॉस गेंद पर टॉप एज पर लगा और सीधे फील्डर के हाथ में गेंद चली गई. एड्म मिल्ने ने बिना किसी गलती के कैच लपक. पांड्या 31 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के साथ 30 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

40 ओवर में भारत का स्कोर 204/3
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. भारत को अब जीत के लिए बस 31 रन की जरुरत है. दिनेश कार्तिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ग्रैंडसहोम की गेंद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. भारत के 200 रन पूरे हुए. 39 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन है. हार्दिक पांड्या ने साउदी के ओवर में लगातार दो चौके जड़कर मैच में थोड़ी तेजी ला दी है. पांड्या और कार्तिक के बीच 50 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी हो चुकी है. 37 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन है. पिछले पांच ओवर में बस 24 रन ही बन सके हैं. शिखर धवन के आउट होने के बाद रन गति पर ब्रेक लगा है. भारत को अब जीत के लिए 90 गेंदों में 63 रन की जरुरत है.कार्तिक और पांडया क्रीज पर मौजूद हैं. 35 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन है. 31 वें ओवर में भारत के 150 रन पूरे हुए. जीत के लिए अब भारत को 79 रन की दरकार है.

30 ओवर में भारत का स्कोर 145/3
नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए हैं. न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता मिली. एडम मिल्ने ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा. मिल्ने की गेंद को धवन उठाकर मारना चाहते थे, लेकिन ऑफ साइड में दायरे के भीतर खड़े रॉस टेलर के ऊपर से नहीं मार सके. गेंद सीधे टेलर के हाथों में गई. धवन 84 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 27 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है. दिनेश कार्तिक के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. भारत को अब जीत के लिए 100 से कम रनों की जरुरत है. 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 123 रन हो चुका है. 23 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. शिखर धवन का अर्धशतक पूरा हुआ. 63 गेंदों में शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. यह उनके वनडे करियर का 22वां अर्धशतक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ धवन का यह पहला अर्धशतक है.

20 ओवर में भारत का स्कोर 100/2
भारत के 100 रन पूरे हुए. टीम इंडिया में अपनी जगह को मजबूत करने के लिए दिनेश कार्तिक के पास अच्छा मौका है. कप्तान कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया को चिंता की जरुरत नहीं है. बल्लेबाज के तौर पर आज अक्षर पटेल भी मौजूद हैं. पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था.18 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन है. दिनेश कार्तिक गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा कर खाता खोला. नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आए हैं.14 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन है. न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली. ग्रैंडहोम ने कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा. कोहली के बल्ले का हल्का सा किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर लाथम के दस्तानों में चली गई. कोहली 29 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली. धवन-कोहली के बीच 50 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 12 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. शिखर धवन ने भारत में वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

10 ओवर में भारत का स्कोर 64/1
कप्तान कोहली के छक्के के साथ भारत की पारी के 50 रन पूरे हुए. दोनों खिलाड़ी खुलकर शॉट खेल रहे हैं. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बावजूद भारत की पारी दबाव में नहीं दिख रही है. बोल्ट के ओवर में कोहली और धवन ने एक-एक चौका जड़ा. 7 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान विराट कोहली आए हैं. न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिली. टिम साउदी ने रोहित शर्मा को पवेलियन लौटाया. रोहित शर्मा, साउदी की गेंद के नीचे मारना चाहते थे लेकिन गेंद ऊपर गई और सात रन के निजी स्कोर पर वह कॉलिन मुनरो को कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रनों की पारी खेली. 4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. शिखर धवन ने बोल्ट का स्वागत चौके के साथ किया. स्लिप के ऊपर से कट करके चौका जड़ा भारत का खाता खुला. रोहित शर्मा ने साउदी की पहली छह गेंदों को काफी संभल कर खेला. मेडिन ओवर के साथ भारत की पारी की शुरूआत. 2 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 8 रन है. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत टिम साउदी कर रहे हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं.

न्यूजीलैंड की पारी का हाल :

न्यूजीलैंड की पारी खत्म हो गई है. 50 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन बने हैं. भारत के सामने इस सीरीज में वापसी करने को लिए 231 रन का लक्ष्य है.

50 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 230/9
भुवनेश्वर कुमार अब आखिरी ओवर डालने आए हैं. 49 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन है. भारत को नौवीं सफलता मिली. सैंटनर पवेलियन लौटे. बुमराह की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने सैंटनर का कैच लपका. सैंटनर 38 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 31 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी हो चुकी है. 47 वें ओवर में 200 रन पूरे हो चुके हैं. 45 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. शानदार ओवर रहा चहल का. इस ओवर में 3 रन ही आए और दो विकेट भी गिरे. चहल ने गुगली डालकर टिम साउदी को आउट करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. चहल हैट्रिक से चूके.चहल हैट्रिक की और बढ़ रहे हैं. चहल ने लगातार दो विकेट लिए. भारत को आठवीं सफलता मिली. तीसरे अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला दिया. एडम मिल्ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. चहल की गेंद पर अपील हुई और अंपायर ने आउट दिया. कीवी टीम ने रिव्यू लिया है. एडम मिल्ने आते ही एडम मिल्ने का शिकार बने. नए बल्लेबाज एडम मिल्ने आए हैं. भारत को सातवीं सफलता मिली. ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहते थे, बाहरी किनारा लगा और बुमराह ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ग्रैंडहोम ने 40 गेंदों 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल की दो गेंदों पर सैंटनर ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. 42 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है. ग्रैंडहोम काफी अच्छा खेल रहे हैं. ग्रैंडहोम 38 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन पर खेल रहे हैं.

40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 168/6
38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन है. नए बल्लेबाज सैंटनर आए हैं. भारत को छठी सफलता मिली. हेनरी निकल्स को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन लौटाया. निकल्स भुवनेश्वर की अंदर आती गेंद से चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. निकल्स ने 62 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. भुवनेश्वर अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है. 36 वें ओवर में कीवी टीम के 150 रन पूरे हो चुके हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 35 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. ग्रैंडहोम बहुत तेजी से 17 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं. 19 गेदों की अबतक की अपनी पारी में तीन चौके जड़ चुके हैं.

30 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 118/5
न्यूजीलैंड की टीम अब मुश्किल में आ चुकी है. नए बल्लेबाज ग्रैंडहोम आए हैं. भारत को पांचवीं सफलता मिली. यह सफलता भारत के लिए काफी बड़ी है. अक्षर पटेल ने टॉम लाथम को पवेलियन लौटाया. अक्षर की गेंद को लाथम ने स्वीप करने की कोशिश, लेकिन गेंद की स्पीड को नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. लाथम 62 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. निकल्स और लाथम के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 68 गेंदों पर यह साझेदारी हुई है. 26 ओवर में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए लेकिन चार बड़े विकेट जा चुके हैं. कप्तान कोहली ने अब यजुवेंद्र चहल को मोर्चे पर लगाया है. यह उनका 13 वां वनडे मैच है और 17 विकेट उनके खाते में दर्ज है. 24 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. पिछले मुकाबले के हीरो टॉम लाथम अब खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने रनगति पर ब्रेक लगा दिया है. अक्षर पटेल के पास आज अपनी उपयोगिता साबित करने का अच्छा मौका है. अगर टॉम लाथम का विकेट भारतीय गेंदबाजों ने हासिल कर लिया तो कीवी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा.

20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 76/4
न्यूजीलैंड अब दबाव में खेल रहा है. भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विकेट लेने के साथ-साथ रनों की गति पर भी ब्रेक लगा दिया है. 20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन है. गेंदबाजी के लिए अब अक्षर पटेल आए हैं. अक्षर पटेल को आज कुलदीप यादव की जगह खिलाया जा रहा है. 18 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 70 है. कप्तान विराट कोहली की रणनीति काम आ रही है. 63 रन के स्कोर तक पहुंचने में कीवी टीम के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. नए बल्लेबाज निकल्स आए हैं. 16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. रॉस टेलर को पवेलियन भेजा. रॉस टेलर, हार्दिक पांड्या की शॉर्ट बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और धोनी ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. टेलर 33 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन है. न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हुए. लाथम और टेलर के बीच एक साझेदारी बनती हुई दिखाई दे रही है. दोनों मिलकर 41 गेंदों पर 23 रन जोड़ चुके हैं. कीवी बल्लेबाज धीरे-धीरे रंग में आते दिख रहे हैं. 12 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को दूसरे छोर पर लगाया गया है. केदार जाधव ने अच्छा ओवर डाला. ओवर में सिर्फ 1 रन दिया. कप्तान कोहली ने 11 वां ओवर करने किए गेंदबाजी में बदलाव किया है और केदार जाधव को गेंद सौंपी है.

10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 35/3
क्रीज पर फिलहाल पिछले मैच के दोनों हीरो मौजूद हैं. 8 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन है. पिछले मैच में रॉस टेलर और टॉम लाथम की बल्लेबाजी के दम पर ही न्यूजीलैंड ने मैच जीता था. नए बल्लेबाज टॉम लाथम आए हैं. भारत को तीसरी सफलता मिली और भुवनेश्वर कुमार को दूसरा विकेट मिला. भुवनेश्वर की बेहतरीन गेंद पर कॉलिन मुनरो चकमा खा गए. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पेड से टकराते हुए स्टंर से टकराई. मुनरो 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. 6 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन है. नए बल्लेबाज रॉस टेलर आए हैं. भारत को चौथी सफलता मिली. कप्तान केन विलियम्सन दूसरे मैच में भी फ्लॉप हुए. जसप्रीत बुमराह को विकेट मिला. बुमराह की गेंद विलियमसन के पेड पर लगी. अंपायर ने आउट दिया, लेकिन विलियमसन ने रिव्यू लिया है. तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में आया. कप्तान केन विलियम्सन 3 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन है. गुप्टिल का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम थोड़ा दबाव में आ गई है. 3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान केन विलियम्सन आए हैं. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार की बाहर जाती गेंद पर गुप्टिल ने गलत शॉट खेला. विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच लपका. मार्टिन गुप्टिल 9 गेदों में 2 चौकों की मदद से 11 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार को छक्का जड़ा. पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर गुप्टिल ने लगातार दो चौके जड़े. भुवनेश्वर के पहले ओवर में दो रन बने. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाया. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं. न्यूजीलैंड कि तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउदी.

Related Articles

Back to top button