खेलकूद

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया बन जाएगी भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रैंकिंग्स में नंबर-1 टीम

भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया. फिलहाल, भारतीय टीम वनडे रैंकिंग्स में नंबर वन टीम है, लेकिन क्या भारतीय टीम अपने नंबर वन रैंकिंग्स को बरकरार रख पाएगी? दरअसल, विशाखापत्तनम में हार के बाद भारतीय टीम के लिए नंबर-1 रैंकिंग्स को बराकरार रखना बड़ी चुनौती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का ताज बना रहेगा?

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को आखिरी वनडे मैच में हरा देती है तो वनडे रैंकिंग्स में नंबर-1 टीम बनी रहेगी. वहीं, अगर भारतीय टीम चेन्नई वनडे में हार जाती है तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की नंबर-1 रैंकिंग्स खतरे में आ जाएगी. बहरहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर अपना ताज बरकरार रखना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर-1 बन सकती है?

1- भारतीय टीम फिलहाल वनडे रैंकिंग्स की टॉप टीम है.
2- अगर स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई में भारतीय टीम को हराने में कामयाब रहती है तो वह नंबर-1 टीम बन सकती है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे रैंकिंग्स में नंबर-2 पर काबिज है.
3- अगर भारतीय टीम को आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के 113-113 रेटिंग प्वॉइंट्स हो जाएंगे. यानि, दोनों टीमों के बराबर रेटिंग प्वॉइंट् होंगे.
4- वहीं, अगर भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करती है तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 115 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रेटिंग प्वॉइंट्स का फासला बढ़ जाएगा.

Related Articles

Back to top button