खेलकूद

IND vs AUS: बेहद निराश हैं कंगारू कोच -दिल्ली टेस्ट में हार के बाद भारतीय सरजमीं पर ‘एग्जाम’ में हम फेल हो गए

भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है. बहरहाल, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बेहद निराश हैं.

दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि भारतीय सरजमीं के ‘एग्जाम’ में हम फेल हो गए. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 61 रन बनाकर मजबूत स्थित में थी, लेकिन तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने कंगारू टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

‘भारतीय सरजमीं पर ‘एग्जाम’ में हम फेल हो गए’

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमारे खेल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, बिल्कुल सवाल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन तक हमारी टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन तीसरे दिन महज 1 घंटे में हमने खेल गवां दिया. मेरा मानना है कि भारतीय सरजमीं पर ‘एग्जाम’ में हम फेल हो गए हैं. एंड्रयू मैकडोनाल्ड कहते हैं कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हमने बैंगलोर में स्पिन के खिलाफ टर्निंग ट्रैक पर प्रैक्टिस किया, इससे काफी मदद मिली, लेकिन मैच में हम फायदा नहीं उठा सके. हमारी टीम शानदार है, इस बात में कोई दो राय नहीं… मैं कोई हार पर बहाना नहीं बनाना चाहता, लेकिन यह सच है कि भारतीय सरजमीं पर हम फेल हो गए हैं.

‘हम गेम प्लान के मुताबिक खुद को नहीं ढ़ाल सके’

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि टीम के कई खिलाड़ी गेम प्लान के मुताबिक खुद को नहीं ढ़ाल सके. इसका खामियाजा हमारी टीम को दूसरे टेस्ट में भुगतना पड़ा. हमारी टीम बेहतर क्रिकेट खेल सकती थी, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि इस तरह की हार बेहद शर्मनाक है. दरअसल, इससे पहले एलन बॉर्डर, मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन जैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी टीम के खेल पर सवाल उठा चुके हैं. वहीं, टीम के कप्तान पैट कमिंस भी दिल्ली टेस्ट में हार के बाद बेहद निराश हैं.

Related Articles

Back to top button