खेलकूद

बीच विराट कोहली पर IPL 2023 के लगा गंभीर आरोप! LSG के खिलाफ किया था कुछ ऐसा

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. उन्होंने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा. इसी बीच एक दिग्गज ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर गंभीर आरोप लगाया है, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है.

इस दिग्गज ने विराट पर लगाया आरोप
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 44 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने विराट कोहली की आलोचना की है. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल ने विराट को लेकर कहा कि कोहली को सिर्फ अपने रिकॉर्ड की चिंता होती है. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है.

साइमन डूल ने इस वजह से दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने अपने शुरुआती 42 रन 25 गेंदों पर ही बना लिए थे. लेकिन इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए यानी 8 रन बनाने के लिए कोहली ने 10 गेंदों का सामना किया. ऐसे में साइमन डूल ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘कोहली ने एक हाईस्पीड ट्रेन की तरह शुरुआत की. वह ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि हथौड़ा चला रहे हो. बाद में 42 से 50 तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया. ऐसा लग रहा था कि वह अपने रिकॉर्ड के लिए चिंतित हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस खेल में इस चीज के लिए जगह है. आपको लगातार रन बनाने चाहिए, खासकर जब आपको पास काफी विकेट बचे हो.’

आखिरी गेंद पर जीती लखनऊ की टीम

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी ने विराट कोहली(61),कप्तान फाफ डु प्लेसी(नाबाद 79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. इसके जवाब में निकोलस पूरन(62) और मार्कस स्टोइनिस(65) की जबरदस्त पारियों की मदद से लखनऊ ने 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. आईपीएल 2023 में आरसीबी की ये दूसरी हार रही.

Related Articles

Back to top button