खेलकूद

इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक को किया तहस-नहस, जानिए वन-डे इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया। नॉटिंघम में खेले गए पांच वन-डे मैचों की सीरीज के तीसरे वन-डे में इंग्लिश टीम ने 481 रन बनाते हुए रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर रख दिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टीम पैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कंगारू टीम का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ, जिसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की टीम ने रनों का अंबार लगा दिया और वन-डे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। आइये जानते पुरूष वन-डे क्रिकेट इतिहास के 5 सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्डः

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की सीरीज के तीसरे वन-डे में इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 481 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कंगारू की टीम 239 रन पर ही सिमट गई। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 242 रन के विशाल अंतर से जीता। एलेक्स हेल्स (147) और जॉनी बेयरेस्टो (139) रन की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड ने अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वन-डे मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 275 पर ही सिमट गई थी। इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 171 रन की पारी खेली थी।

श्रीलंका ने जुलाई 2006 एमस्टेनलवीन में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए पहले वन-डे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सनथ जयसुर्या (157) और तिलकरत्ने दिलशान ने नाबाद 117 रन की शानदार पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका ने जून 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वन-डे में निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 291 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डीविलियर्स (149), रानी रॉसौव (128) और हाशिम अमला ने 153 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2006 में जोहानसबर्ग के वानडर्स स्टेडियम में खेले गए पांचवें वन-डे में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए। जिसके जवाब में प्रोटियाज की टीम 1 गेंद शेष रहते ही 438 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस मुकाबले में हर्षल गिब्स ने 175 और ग्रीम स्मिथ ने 90 रन की पारी खएली थी।

Related Articles

Back to top button