खेलकूद

IPL के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे छह टीमों के कप्तान, खिलाड़ियों को जाना होगा कार से

आईपीएल के सात अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में छह टीमों के कप्तान शिरकत नहीं करेंगे। इसमें सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ही शामिल होंगे। बदले हुए कार्यक्रम के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। यह पता चला है कि सभी आठ टीमों के कप्तान छह अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में शामिल होंगे और उसी शाम को अपने-अपने शहरों को लौट जाएंगे।

अगले दिन खेले जाने हैं दो मैच
पिछले साल तक उद्घाटन समारोह पहले मैच से एक दिन पहले होता था जिसमें सभी टीमों के कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना बनाए रखने की शपथ लेते थे। इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उद्घाटन समारोह सात अप्रैल को मुंबई में चेन्नई और मुंबई के साथ से पहले करवाने का निर्णय लिया गया। हालांकि सीनियर अधिकारियों ने इस बात पर गौर ही नहीं किया कि अगले दिन चार टीमों को अपने-अपने मैच खेलने हैं। इससे उन्हें लॉजिस्टिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। आठ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली (चार बजे से) में और बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स (आठ बजे से) कोलकाता में होगी।

तो जाना पड़ेगा कार से
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल टीमों को अपना होम वर्क करना चाहिए था। वह गौतम गंभीर और आर अश्विन को दोपहर बाद होने वाले मैच से एक दिन पहले बुला रहे हैं। यह पूरी तरह से होमवर्क की कमी के कारण है। अगर यह दोनों उद्घाटन समारोह में भाग लेते हैं तो वे मुंबई से दिल्ली के लिए नौ बजे की फ्लाइट ही पकड़ पाएंगे। क्योंकि मुंबई से चंडीगढ़ के लिए शाम को कोई फ्लाइट नहीं है। दिल्ली से वह रविवार सुबह चंड़ीगढ़ के लिए फ्लाइट नहीं पकड़ सकते क्योंकि एयरपोर्ट बंद रहेगा। इसीलिए उन्हें रात को या फिर सुबह कार से जाना होगा जिसमें खतरा होगा।’ यहां तक विराट कोहली (आरसीबी) और दिनेश कार्तिक (केकेआर) को लंबी यात्रा करनी होगी, हालांकि उनका मैच रात आठ बजे से है।

हम जानते हैं कि लॉजिस्टिक से जुड़े कुछ मुद्दे हैं जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मुझे लगता है कि कप्तानों को एक दिन पहले बुलाकर उनका हिस्सा शूट कर लिया जाएगा और उसे उद्घाटन समारोह में दिखा दिया जाएगा। – सीके खन्ना, कार्यवाहक अध्यक्ष बीसीसीआई

Related Articles

Back to top button