खेलकूद

मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल बोले- कभी नहीं सोचा था कि भारत के खिलाफ खेलूंगा

वेलिंग्टन । Ajaz Patel on Ind vs NZ: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला यहां के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। इसी मैच में मेजबान न्यूजीलैंड टीम के लिए एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा है जो भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मायानगरी मुंबई में जन्मा है और यहीं पर उसका बचपन बीता है। हम बात कर रहे हैं एजाज पटेल की।

मुंबई में जन्मे लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मैच में उतरने से पहले स्वीकार किया है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे। बुधवार को एक इवेंट के दौरान 31 साल के एजाज पटेल ने कहा है कि भारत के खिलाफ खेलना उनके क्रिकेट करियर का सबसे अनोखा पल है। इतना ही नहीं, वे भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को काफी पसंद करते हैं इस बात का भी उन्होंने खुलासा किया है।

‘कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के खिलाफ खेलूंगा’

एजाज पटेल ने कहा है, “यह मेरे लिए विशाल अवसर है कि मैं भारत के खिलाफ खेलूंगा (खेल रहे हैं)। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं कभी भारत के खिलाफ खेल भी पाऊंगा। इतनी जल्दी भी कि उनके खिलाफ बहुत अधिक मैच निर्धारित नहीं थे।” न्यूजीलैंड की टीम के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेलने वाले एजाज पटेल साल 1996 में भारत से न्यूजीलैंड अपने परिवार के साथ चले गए थे और वे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में बस गए थे।

8 साल की उम्र में न्यूजीलैंड जाने वाले एजाज पटेल ने वहां की घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। 65 फर्स्ट क्लास मैचों में लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने 235 विकेट चटकाए थे। पटेल ने ये भी कहा है कि जब वे न्यूजीलैंड आए थे तो वे डेनियल विटोरी को बहुत बड़े प्रशंसक थे। एजाज विटोरी को अपना हीरो मानते हैं। वहीं, मॉर्डन डे क्रिकेट में एजाज पटेल रवींद्र जडेजा से काफी प्रभावित हैं। एजाज पटेल का कहना है कि जडेजा मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, क्योंकि मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं।

Related Articles

Back to top button