खेलकूद

टी20 में 5 विकेट लेकर भुवनेश्वर ने रचा इतिहास

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की करियर की सबसे शानदार गेंदबाजी और शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया. न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त ले ली है. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनका आखिरी ओवर दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे घातक साबित हुआ. इस ओवर में कुल 4 विकेट गिरे.

भुवी के इस ओवर में 3 विकेट तो लगातार बॉल पर गिरे. इनमें तीसरा विकेट रन आउट हुआ. इस तरह भुवी इस मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भुवनेश्वर टीम इंडिया पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है.

भुवी से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बनाया था. चहल ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

दुनिया के छठे खास गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 5 विकेट लेकर भुवी गेंदबाजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. वह दुनिया के ऐसे छठे गेंदबाज बन चुके हैं, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. क्रिकेट की दुनिया में अब तक कुल 6 गेंदबाज ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

उमर गुल
टिम साउथी
अजंता मेंडिस
लासिथ मलिंगा
इमरान ताहिर
भुवनेश्वर कुमार

अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में कामयाब रहे भुवनेश्वर कुमार, वनडे सीरीज में उम्मीदों के मुताबिक कामयाब नहीं रहे थे. अब टी 20 में इस प्रदर्शन से उन्होंने बता दिया है कि वह अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले हैं.

एक ओवर में चार विकेट चटकाने का कारनामा
भुवनेश्वर ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर 70 रन बनाने वाले रजा हेंड्रिक्स को चलता किया, तो चौथी गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीप क्लासेन को रैना के हाथों लपकवाया. पांचवी गेंद पर क्रिस मौरिस ने मानो क्लासेन का ही एक्शन रिप्ले करके दिखाया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि अगले बल्लेबाज पीटरसन रन आउट हुए, लेकिन यह भुवनेश्वर का बनाया हुआ दबाव ही था, कि वह भी अपना विकेट दे बैठे.

Related Articles

Back to top button