खेलकूद

बीसीसीआई ने स्‍टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को IPL-2018 से बाहर किया..

आखिरकार डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है. आईपीएल 2018 में वह सनराइजर्स की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ पहले ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं. जिनकी जगह अजिंक्य रहाणे को बागडोर सौंपी गई है.

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के सीईओ के. शंमुगम ने ट्वीट कर वॉर्नर के कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि हाल के मामलों को देखते हुए वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, नए कप्तान की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद वॉर्नर के आईपीएल की टीम हैदराबाद के कप्तान बने रहने पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि टीम प्रबंधन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के फैसले का इंतजार करेगा. लेकिन आज सजा का ऐलान होने से पहले ही वॉर्नर की कप्तानी छोड़ने की खबर आ गई.

वॉर्नर हैदराबाद को IPL 2016 का खिताब दिला चुके हैं. कुछ ही घंटे पहले ऋद्धिमान साहा का बयान आया था कि डेविड वॉर्नर अपना पद छोड़ते हैं, तो भी टीम के पास उनका स्थान लेने के लिए कई खिलाड़ी हैं.

बॉल टेंपरिंग विवाद में शामिल स्टीव स्मिथ, वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज केमरून बेनक्रॉफ्ट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है, तीनों स्वदेश लौटे रहे हैं.

केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेनक्रॉफ्ट को गेंद पर पीला टेप लगाते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद मे स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी थी गेंद से छेड़छाड़ टीम की योजना थी.

इसके बाद सीए ने स्मिथ और वॉर्नर को तीसरे टेस्ट मैच के बाकी दिनों से पदों से हटा दिया था. वहीं, आईसीसी ने भी स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध, पूरी मैच फीस का जुर्माना और बेनक्रॉप्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था.

Related Articles

Back to top button