खेलकूद

एशेज : 7 साल बाद वापसी आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम घोषित

एडिलेड : ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर एशेज सीरीज शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम समय रह गया है. अभी सबकी निगाहें इस पर हैं कि कौन कौन से खिलाड़ी टीम में होंगे और कौन से नहीं. इस बार की एशेज सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है. अभी इंग्लैंड की टीम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

32 वर्षीय विकेटकीपर टिम पेन की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. बीबीसी के अनुसार, तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन ने ऑस्ट्रेलिया के अपना आखरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. टीम में 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श को भी जगह दी गई है.

सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ की जगह 24 वर्षीय विकेटकीपर कैमरन बैंक्रॉफ्ट को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक महज एक टी-20 मैच ही खेला है. तेज गेंदबाज चैड शेयर्स और जैक्सन बर्ड को भी टीम में शामिल किया गया है.

बीबीसी ने टिम पेन के हवाले से बताया, “मैं थोड़ा हैरान था. मैंने पहला मैच सात साल पहले खेला था और ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से अपना पहला मैच खेलने जा रहा हूं.”

टीम में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी शामिल नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलियाके राष्ट्रीय चयनकार्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, “हमें टीम चुनने में काफी समय लगा क्योंकि दावेदारों की संख्या अधिक थी. हमने टीम का चयन करने के लिए प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाया है, हम साधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देना चाहते थे.”

ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरुन बैंक्रॉफ्ट, जैक्सन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नेथन लॉयन, शॉन मार्श, टिम पेन, चैड सेयर्स और मिशेल स्टार्क.

Related Articles

Back to top button