खेलकूद

सचिन से लेकर लारा तक को अपना शिकार बनाने वाले खिलाड़ी अपनी ही टीम से हुए नाराज

कोलकाता : मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की हाल के समय में खराब प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और अस्थिर संयोजन को दोषी ठहराया है. बता दें कि श्रीलंका को अपने इतिहास में पहली बार अपनी सरजमीं पर कमजोर जिम्बाबवे से वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे की टीम ने आठ साल में पहली विदेशी जीत दर्ज की.

मुरलीधरन यहां एक कार्यक्रम के लिए मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार श्रीलंका में जिम्बाब्वे से सीरीज हार गए, इसका मतलब है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभा है लेकिन इस समय काफी सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे. काफी सारे खिलाड़ी खेल रहे हैं और हर बार टीम बदल जाती है. ’’

अब भारत की टीम श्रीलंका दौरे पर है. गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 291 पर समेट दी. श्रीलंका के नौ विकेट ही गिरे थे, क्योंकि मेजबान टीम के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. इसलिए, वह बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे. इस कारण श्रीलंका फॉलोऑन नहीं बचा पाई.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन न देकर दूसरी पारी खेलने का फैसला लिया है. शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम आठ विकेट गंवाकर केवल 289 रन ही बना पाई है थी.

Related Articles

Back to top button