खेलकूद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच खेला जाएगा. पंजाब ने पिछला मैच 2 विकेट से जीता था. टीम के कप्तान शिखर धवन फिट न होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह सैम कर्रन ने पंजाब की कप्तानी की थी. दूसरी ओर बैंगलोर को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रनों से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.

पंजाब की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम के नियमित कप्तान धवन की फिटनेस को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है. लेकिन संभावना है कि टीम मैच से पहले अपडेट दे देगी. अगर धवन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो अथर्व को बाहर किया जा सकता है. उन्होंने पिछले मैच में प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग की थी. लिविंगस्टोन और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंजाब ने पिछला मैच 2 विकेट से जीता था. लिहाजा अब वह जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.

बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह की बदलाव की उम्मीद नहीं है. टीम ने पिछले मैच में हार का सामना किया था. लिहाजा अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगे. बैंगलोर ने 5 मैच खेलते हुए 3 में हार का सामना किया है. उसे चेन्नई के साथ-साथ कोलकाता और लखनऊ ने भी हराया है.

प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

Related Articles

Back to top button