राजनीति

भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा और सिंधिया की सभाएं आज:कांग्रेस शुरू करेगी महाजनसंपर्क अभियान; सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा छतरपुर में

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। कांग्रेस आज से महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. कांग्रेस से सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात नहीं बनने पर सपा अपने..ध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. विपक्षी कांग्रेस ने एमपी चुनाव के लिए 230 में से 229 सीटों के लिए उम्मीदवारों के ना…
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में सपा के 20 नेताओं को शामिल किया गया है.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्य पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में सपा के 20 नेताओं को शामिल किया गया है. इस सूची में अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी राज्यसभा सांसद जया बच्चन व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव को भी शामिल किया गया है.

सपा के स्टार प्रचारकों की सूची

बता दें मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कई विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट बुदनी विधानसभा सीट से सपा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है. मिर्ची बाबा ने एक दिन पहले ही तहसील कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम कर अपना नामांकन फार्म जमा किया है. अब  सपा ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. इस सूची में 20 लोगों को शामिल किया गया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में ना रखें क्योंकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाली पहली पार्टी है.

हरदोई में लोक जागरण अभियान यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर से इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि वह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में ना रखें क्योंकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाली पहली पार्टी है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तो समाजवादी पार्टी ही काम आएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता साफतौर पर बता दें कि गठबंधन करना है या नहीं करना है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘अगर गठबंधन नहीं करना था, मुझे बता देते.’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीडिया के कुछ पत्रकारों का खुले तौर पर बायकॉट किया गया. उसी तरह से उन्हें भी साफतौर पर बता दिया जाता कि इंडिया गठबंधन भी प्रदेश स्तर पर साथ नहीं रहेगा, मात्र लोकसभा के चुनाव के वक्त इंडिया गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा.

कांग्रेस साफ बताए गठबंधन करना है या नहीं: अखिलेश यादव

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि ‘हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं  के समय गठबंधन होगा. मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें.’ उनका कहना है कि कांग्रेस साफतौर पर बता दे कि उन्हें समाजवादी पार्टी की जरुरत नहीं है तो वह एक बार भी गठबंधन का नाम नहीं लेंगे, लेकिन इस तरह से सपा को धोखे में नहीं रखें.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि ‘जब कांग्रेस सबसे ज्यादा कमजोर होगी तब सपा की जरूरत पड़ेगी. उन्हें किसी बिंदु पर लगे कि समाजवादियों की जरूरत होगी तो ऐसे समय में हम अपनी पुरानी परंपरा में रहेंगे और कांग्रेस की मदद को आगे आएंगे, क्योंकी हमारे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव कह चुके हैं कि कांग्रेस जब सबसे ज्यादा कमजोर होगी तब उन्हें सपा की जरूरत होगी, ऐसे में हमें कांग्रेस का साथ देन

2023: समाजवादी पार्टी की लिस्ट के मुताबिक नौ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.

 मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए रविवार को 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित की. सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि सूची में 6 प्रत्याशियों उम्मीदवारों के नामों का पहले ही एलान हो गया था. बस तीन नए नाम इस लिस्ट में जोड़े गए हैं.

यश भारतीय ने कहा, ‘नौ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी फिलहाल मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.’

2018 विधानसभा चुनाव में सपा ने जीती थी एक सीट

निवाड़ी के अलावा राजनगर, भांडेर, धौहनी, चितरंगी, सिरमौर, बिजावर, कटंगी और सीधी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा ने एक सीट- छतरपुर जिले की बिजावर पर जीत दर्ज की थी. पिछले चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस बहुमत से पीछे रह गई, तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायकों, एक सपा विधायक और चार निर्दलीय विधायकों ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार को बाहर से समर्थन दिया था.

समाजवादी पार्टी ने इन नेताओं पर जताया भरोसा
सपा ने लिस्ट जारी करते हुए ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए इन प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाती है-
निवाड़ी विधानसभा से मीरा दीपक यादव
राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल
भाण्डेर से डी आर राहुल (अहरिवार)
धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम
चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंड
सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी
बिजवार से डॉ. मनोज यादव
कटंगी से महेश सहारे
सीधी सो रामप्रताप सिंह यादव

 

Related Articles

Back to top button