मीडिया

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र धोका का निधन ,आज सदा के लिए खामोश हो गई धोका जी की कलम

प्रेस क्लब बदनावर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्रकुमार धोका का आज सुबह उपचार के दौरान इंदौर के निजी अस्पताल में असामयिक निधन हो गया।
   
कोरोना संक्रमित होने से पिछले दिनों उन्हें उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया था। जहां 2 दिन से उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा था। किंतु रात में तबीयत बिगड़ गई और काफी प्रयासों के बावजूद बचाने में सफलता नहीं मिली। आज शाम को इंदौर से पार्थिव देह एंबुलेंस से बदनावर लाई गई और नागेश्वर मुक्तिधाम पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सराफ, राजेश पाठक, कुशल चौपड़ा, भुरू गादीया, जितेंद्र शर्मा, मनोज सोलंकी, आदित्य जैन, राहुल जैन, रिंकू मण्डलेचा आदि उपस्थित थे। उनके पुत्र प्रभात ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी। उनके निधन से तहसील क्षेत्र के पत्रकार साथियों में गम का माहौल है।
 
धोका 57 वर्ष के थे और पिछले करीब 35 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। इस बीच वे ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार जगजीवनसिंह पंवार के सहयोग से लंबे समय तक साप्ताहिक अखबार स्फटिक एवं वर्द्धमानपुर टाइम्स भी निकाला था। बदनावर में पहली बार प्रिंटिंग प्रेस भी उन्होंने शुरू की थी। वे प्रभात धोका के पिता व भाजपा नेता सुभाषचंद्र धोका के चचेरे भाई थे।

धोका के निधन पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा के संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रह्लादसिंह सोलंकी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा पाठक, नगर भाजपा अध्यक्ष अक्षय शर्मा, नारायणसिंह देवड़ा, उमेश पाटीदार, पवन डोड, धर्मेंद्र राठौड, मुन्नालाल पटेल, वरिष्ठ पत्रकार जगजीवन सिंह पंवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, प्रेस क्लब सचिव मनोज सोलंकी आदि ने शोक व्यक्त किया।

*_कोरोना से अभी तक ह्यो चुकी है 2 पत्रकारो की मौत_*

कोरोना के कहर के कारण कई परिवार उजड़ गए है। क्षेत्र के दो पत्रकार भी कोरोना के काल मे समा गए। बदनावर के पत्रिका अखबार के पत्रकार राजेन्द्र धोका व धारसीखेडा के नईदुनिया के पत्रकार दिनेश बैरागी की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button