मीडिया

पत्रकार व प्रशासन का समन्वय बिगड़ने पर समस्याएं खड़ी होती है, अंत भला सो सब भला आपने लड़ाई लड़ी और जीती- एसडीएम श्रीमती जायसवाल

तराना। प्रेस व प्रशासन एक सिक्के के दो पहलू है  पत्रकारों का प्रशासन से  सामन्वय बिगड़ने  पर समस्याएं खड़ी होती है जब कायथा का प्रकरण हुआ तब मुझे तराना आए 1 सप्ताह भी नहीं हुआ था इस प्रकरण को लेकर पत्रकार मेरे पास आते थे तो मुझे अजीब सा लगता था में क्या मदद कर सकती ,ठीक है अंत भला सो सब भला आपने लड़ाई लड़ी और जीती यह बात अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती एकता जायसवाल ने यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गेनाइजेशन तराना द्वारा कायथा थाना प्रभारी उनि प्रदीपसिंह राजपूत द्वारा षडयंत्र पूर्वक राजनीतिक दबाव एवं द्वेस्ता के चलते राहुल राठौर की शिकायत पर पत्रकार नूतन  गिरी पर लगाई गई धारा 384 को माननीय उच्च न्यायालय  खंडपीठ इंदौर द्वारा निरस्त करने पर मारुति मंदिर कायथा में आयोजित पत्रकार मिलन समारोह के अवसर पर कही । श्रीमती जायसवाल ने अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि प्रेस के किसी सदस्य के प्रति अधिकारियों के मन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह नकारात्मकता स्वयं को तो समाप्त करती है  संबंधों को भी समाप्त कर देती है पटवारी , तहसीलदार ,थाना प्रभारी, एसडीओपी हो या एसडीएम हम प्रशासन के वह  छुपे हुए चेहरे हैं जो सामने है हमारा भाव अच्छा होना चाहिए यह सहयोगात्मक चलते हैं छोटी छोटी बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम  की विशेष अतिथि  तहसीलदार सोनम भगत  ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार ऐसी चीजों को बाहर निकाल कर सामने लाते हैं जिन तक हमारा ध्यान नहीं जाता परिस्थितियां कैसी है क्या सही और क्या गलत है उन परिस्थितियों को तोड मरोड़ कर सभी को अलग-अलग करना और लोगों को दिखाना यह कार्य पत्रकारिता के माध्यम से होता है। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के अधिवक्ता नकुल बाजपेयी ने कहा नूतन ही मेरे पक्षकार नहीं है इस प्रकरण में जिन जिन लोगों ने सहयोग प्रदान किया वह सब मेरे पक्षकार है नूतन के लिए मे लड़ा वे विजय हुए उनका सौभाग्य था मेरी मेहनत सफल हुई कार्यक्रम में यूनाइटेड के प्रदेश सचिव विजय नीमा एवं शाजापुर जिला अध्यक्ष शब्बीर हुसैन ने भी अपने विचार  रखे, अतिथियों का साफा बांध कर पुष्पमाला से स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 9:00 बजे कटाचुर भक्त मंडल के श्यामू जोशी की टीम द्वारा भव्य संगीतमय  सुंदरकांड का आयोजन किया गया।अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं कलमकारो को कलम प्रदान की गई कार्यक्रम में जितेंद्रसिंह सिसोदिया जयराजसिंह सिसोदिया वरिष्ठ पत्रकार मोहन मेहता अजय नीमा महेश सोनगरा मयंक गुर्जर राजेन्द्र परिहार प्रकाश राणावत विक्रम गुर्जर मोहन गुर्जर शिवनारायण चांदना शेखर कुशवाह  इमरान खां मनिष राठोर विशाल बोडाना उसाफ खान भीम लाल गोयल निर्भय सिंह भाटी अविनाश चोरड़िया आदि  सहित उज्जैन बड़नगर शाजापुर अकोदिया मक्सी महत्वपूर्ण के पत्रकार साथी एवं कायथा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
स्वागत कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष अर्पित बोडाना ने एवं कार्यक्रम का संचालन कवि महेश शर्मा ने किया आभार  कोषाध्यक्ष सतीश  जायसवाल ने माना ।
 ई- खबर….

Related Articles

Back to top button