मीडिया

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बार-बार होते हमलों से आहत व आक्रोशित हैं सभी पत्रकार साथी

आगरा – लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला होना वर्तमान भाजपा सरकार में आम बात हो गई है पत्रकार जनता और सरकार के बीच का संवाद सूत्र है विभागीय भ्रष्टाचार को उजागर कर ईमानदारी से अपना पत्रकारिता धर्म निभाने वाले पत्रकार बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है,कभी नगर निगम कर्मी पत्रकारों के घर हमला करके हाथ पैर तोड़ जान से मारने व फर्जी SC/STएक्ट में फंसाने की धमकी देते हैं तो कभी पुलिसकर्मी पत्रकारों पर लाठी तोड़ देने की कहते हैं,यह आखिर इस सरकार में चल क्या रहा है,एक तरफ देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर सूबे के मुखिया योगी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं और अगर पत्रकार या किसी भी विभागीय भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं या निष्पक्षता के साथ सच्चाई दिखाते हैं तो उनके साथ बदसलूकी मारपीट और फर्जी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकियां मिलती हैं इससे तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों की ही भ्रष्टाचार मुक्ति की बातें केवल कोरी बेमानी साबित होती हैं,कल आगरा शहर के अंदर दो ऐसी ही जघन्य घटनाएं पत्रकार साथियों के साथ में घटित हुइ हैं यमुना ब्रिज स्टेशन रोड निवासी सांध्य पहल समाचार पत्र के पत्रकार दिलीप पाठक को नियमित सफाई ना होने और नगर निगम कर्मियों के भ्रष्टाचार उजागर करने के एवज में सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम व डीके अग्रवाल के संरक्षण में सुपरवाइजर बसंत लाल द्वारा 20 25 सफाई कर्मी गुंडों को ले जाकर हाथ पैर तोड़ कर जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है और उसके वृद्ध माता-पिता को दरवाजे पर धक्का दे दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कल ही एकता चौकी इंचार्ज शैलेंद्र चौहान ने लोक भारती मैगजीन के पत्रकार रियाज को अपने पुलिसकर्मियों से पकड़ लो फर्जी पत्रकार को कहकर डंडे पड़वा दिए जाते हैं यह आखिर चल क्या रहा है अगर पत्रकारों पर इसी प्रकार सच्चाई लिखने और दिखाने के एवज में पुरस्कार स्वरूप प्रताड़ित किया जाता रहा तो कैसी ईमानदारी से अपना पत्रकारिता धर्म निभा पाएंगे पत्रकार, पत्रकारों के साथ आए दिन होती इन अमानवीय घटनाओं से सभी पत्रकारों में गहरा आक्रोश है,सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में एकजुट होकर मेयर नवीन जैन व नगर आयुक्त से पत्रकार के घर हमले में शामिल सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम,डीके अग्रवाल,सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके सफाई कर्मी गुंडों पर मुकदमा लिखा कर इन्हें तत्काल बर्खास्त करने एवं s.s.p. से एकता चौकी प्रभारी का तत्काल निलंबन करने की मांग की है,अन्यथा की स्थिति में पत्रकार साथी शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे एवं शासन की ईंट से ईंट बजा देंगे !! अब और नहीं सहेंगे शोषण !!

Related Articles

Back to top button