विदेश

डोर टू डोर सर्वे कर कोविड-19 से संबंधित ग्रामीणों से लिया जा रहा फीडबैक

हरनावदा: राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत हरनावदा द्वारा आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता द्वारा कोविड-19 से संबंधित डोर टु डोर सर्वे का कार्य ग्राम गुनाई सहित पंचायत से जुड़े गांवों मे किया है जा रहा है, इसी क्रम में सर्वे कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए सरपंच ईश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक ग्राम के सर्वे दल को 1-1 ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर ग्लब्स एवं मास्क का वितरण किया गया एवं साथ में रहकर प्रत्येक सहभागी को ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल नापने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ग्राम में कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें मेडिकल किट वितरण करने हेतु तुरंत इसकी सूचना कोर कमेटी अध्यक्ष अथवा सरपंच को देने के लिए समझाया गया ताकि आवश्यकतानुसार मेडिकल किट की व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाई जा सके इस दौरान सरपंच ईश्वर सिंह द्वारा सभी से विशेष आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन की पालन करें मास्क अनिवार्य रूप से पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें सर्दी बुखार खांसी होने पर छुपाए नहीं सर्वे करने आई टीम को बताएं ताकि समय रहते बीमारी का इलाज हो सके इस दौरान आशा कार्यकर्ता कृष्णा बाई,कला बाई, व पंचायत सहायक विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विनोद शर्मा

Related Articles

Back to top button