देश

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, व्यापम पर हंगामे के आसार

मध्य प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू होने वाला 12 दिवसीय शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस व्यापम घोटाले की जांच भेदभाव पूर्ण तरीके से किये जाने का आरोप सहित अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को सदन में घेरने की पूरी कोशिश करेगी.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले और सीबीआई द्वारा की जा रही इसकी जांच को लेकर हम प्रदेश सरकार को सदन में घेरेंगे. व्यापम घोटाले की सीबीआई द्वारा की जा रही जांच से हम संतुष्ट नहीं है. इसमें बड़ी मछलियों को छोड़ कर केवल छोटी मछलियों को आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने कहा, हमारे विधायक आपस में मिलकर यह सुनिश्चत करेंगें कि इस मामले में शामिल बड़े प्रभाशाली लोगों को नहीं छोड़ा जा सके.

कांग्रेस के मध्य प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने मीडिया में आरोप लगाया था, व्यापम घोटाले में सीबीआई केन्द्र सरकार के तोते की तरह काम कर रही है. सीबीआई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मदद कर रही है, जबकि सब जानते हैं कि वह इसमें सूत्रधार हैं.

गौरतलब है कि सीबीआई ने व्यापम द्वारा ली गई पीएमटी 2012 परीक्षा में हुए कथित घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में 23 नवंबर को भोपाल की विशेष अदालत में 592 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनमें व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी, छात्र, स्कोरर, मीडियेटर, अभिभावक, इस परीक्षा में ड्यूटी पर लगाये गये शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ चार निजी कॉलेजों के प्रमोटर, डायरेक्टर एवं अधिकारी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button