देश

गुजरात में अबकी बार किसकी सरकार

गुजरात चुनाव के महासमर में कौन सी पार्टी विजयी होगी यह तो 18 दिसंबर को ही पता लगेगा लेकिन इससे पहले आए सभी 5 ऑपिनियन पोल्स अलग-अलग कहानी ही बता रहे हैं। किसी पोल में बीजेपी के बड़े अंतर से जीतने की संभावना बताई है तो किसी में बीजेपी बेहद कम अंतर से जीत रही है। हालांकि, यह साफ है कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होने जा रही है। अगर इन चारों पोल्स का निचोड़ निकाला जाए तो भी राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनती दिख रही है। औसत देखें तो बीजेपी करीब 112 सीटों के साथ विजयी पार्टी होगी। आइए बताते हैं आपको इन 5 बड़े ऑपिनियन पोल्स का निष्कर्ष यानी महापोल क्या कहता है।

हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी को बहुमत मिलेगा, लेकिन उसकी सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले घट सकती हैं। 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं। सर्वे में कहा गया है कि इस चुनाव में बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 63 से 73 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। अगर ऐसा होता है तो यह 2012 के मुकाबले कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार होगा। 2012 में कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं। चुनाव में कांग्रेस-हार्दिक की डील से फायदे में कौन रहेगा के सवाल पर 35 फीसदी लोगों ने कांग्रेस, तो 38 फीसदी ने हार्दिक के पक्ष में राय दी।

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस: वोट शेयर लगभग बराबर
एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के सर्वे में चुनाव के करीब आते-आते वोटरों के बीजेपी के पाले से खिसकने का दावा किया गया है। नवंबर में किए गए ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी 91 से 99 सीटों तक सिमट सकती है। गुजरात विधानसभा में बहुमत का जादुई का आंकड़ा 92 का है। बता दें कि अगस्त के सर्वे में बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी। सर्वे में कांग्रेस को 43% और बीजेपी को भी 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है। सर्वे में कांग्रेस को 78 से 86 सीटें मिलने की बात कही गई है।

टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी को बढ़त
टीवी 9 के सर्वे में भी बीजेपी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वोट शेयर पर नजर डालें तो बीजेपी को 47%, कांग्रेस को 42% और अन्य को 11% वोट शेयर मिल सकता है। टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी आसानी से बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। बीजेपी को 109, कांग्रेस को 73 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां निर्दलीयों का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है।

सहारा-सीएनएक्स के सर्वे में भी बीजेपी ने मारी बाजी
सहारा-सीएनएक्स के ऑपिनियन पोल में भी बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। कांग्रेस को 41% और बीजेपी के खाते में 50% वोट शेयर आने का अनुमान है। इस वोट शेयर को सीटों में बदलें तो कांग्रेस को जहां सिर्फ 52 सीटें, वहीं बीजेपी को बहुमत से बहुत आगे 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

न्यूज नेशन सर्वे: BJP को प्रचंड बहुमत
गुजरात चुनावों पर किए गए एक अन्य न्यूज चैनल न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में बीजेपी को बंपर बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। सर्वे के मुताबिक 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी 182 में से 131-141 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर सकती है। कांग्रेस महज 37-47 सीटों पर सिमटती दिखा रही है।

सभी पोल के आधार पर औसत आंकड़ा ऐसा रहेगा
सभी चार चैलनों के सर्वे में बीजेपी की ही फिर से सरकार बनने का अनुमान जताया जा रहा है। कांग्रेस की सत्ता में तो नहीं लेकिन राज्य में वापसी जरूर हो रही है। चारों चैनलों के आंकड़े के औसत के मुताबिक बीजेपी को 112, कांग्रेस को 69 और अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button