देश

जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र का रावतपुरा में अभूतपूर्व स्वागत

मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र के राहत की चाय कार्यक्रम में ग्राम रावतपुरा पहुंचने पर सरपंच श्री रामसहाय यादव के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत किया। ग्रामीणजन ने जनसम्पर्क मंत्री को पगड़ी पहनाकर रथ पर सवार किया और पूरे गांव में भ्रमण कराया। ग्राम भ्रमण के दौरान महिलाओं ने छतों से पुष्पवर्षा की। जनसम्पर्क मंत्री ने दोनो हाथ जोड़कर सभी ग्रामीणजन का कृतज्ञभाव से अभिवादन स्वीकार किया। जनसम्पर्क मंत्री के साथ रथ पर नगर पालिका दतिया अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि रावतपुरा में 347 किसानों को 12 लाख 24 हजार 612 रूपये की राशि सूखा राहत के रूप में दी जायेगी। इसी प्रकार चितुवां के 392 किसानों को 14 लाख 79 हजार 580 रूपये की राशि रूपये की राशि दी जायेगी।

जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना में किसानों को समर्थन मूल्य एवं वास्तिवक मूल्य के अंतर की राशि दी गई है। अब रवी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों एवं प्याज को भावांतर में सम्मिलित किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। गेहूँ और धान के समर्थन मूल्य पर 200 रूपये प्रति क्विंटल की सहायता राशि मिलेगी। चना मसूर एवं सरसों के गोदाम में भण्डारण करने पर चार माह तक के भण्डारण का भुगतान सरकार करेगी। मंडियों में ग्रेडिंग एवं पैकेजिक प्लांट लगाए जायेंगे। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों कालातीत बकाया ऋणों के लिए समाधान योजना लागू की गई है।
इस दौरान सर्वश्री पुष्पेन्द्र रावत, विनय यादव, योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, जगदीश यादव, वीर सिंह यादव, मनीराम शर्मा, गौरव दांगी, कुमकुम रावत, मानदाता परमार सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button