खेलकूददेश

वसीम अकरम के बर्थडे पर केक काटने को लेकर वकार यूनुस ने मांगी माफी

क्रिकेटर वसीम अकरम के जन्मदिन पर केक काटने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस ने माफी मांगी है. घटना उस समय की है जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडंगिले में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा था.

यूनुस ने ट्विटर पर लिखा, “वसीम भाई के जन्मदिन पर कल केक काटने को लेकर माफी मांगता हूं. हमें रमज़ान के पवित्र महीने का और जो लोग रोज़े से हैं, उनका सम्मान करना चाहिए था. मेरी तरफ से यह खराब काम था…सॉरी.”

वसीम अकरम और वकार यूनुस दोनों को रमज़ान के महीने में केक काटने की वजह से लोगों का काफी विरोध झेलना पड़ा था.

जहां तक मैच की बात है तो इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच एक इनिंग से जीत लिया. सितंबर में लॉर्ड के मैदान पर वेस्ट इंडीज़ को हराने के बाद इंग्लैंड की ये पहली टेस्ट मैच जीत थी.

जॉस बटलर की रविवार को 80 रनों की नॉट आउट पारी ने इंग्लैंड को 363 रनों के स्कोर तक पहुंचाकर 189 रनों की लीड दिला दी. इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान का 5वां विकेट 50 रनों पर ही गिर गया था.

Related Articles

Back to top button