खेलकूददेश

प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली को मिला विकेट, देखें कप्‍तान का मजेदार सेलिब्रेशन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खेल से दूर रखना बेहद मुश्किल है। कोहली ने बल्लेबाजी से तो दर्शकों का मनोरंजन करते ही है, फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है। लेकिन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में कोहली ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा और एक विकेट भी चटकाया। आमतौर पर कोहली गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन प्रैक्टिस मैच में उन्होंने इसमें भी हाथ आजमाया। सबसे खास बात ये रही कि विकेट लेने के बाद कोहली ने जो रिएक्शन दिया, वह बेहद कमाल का था। वैसे कोहली का यह रिएक्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने शतकवीर खिलाड़ी हैरी नीलसन का विकेट लिया। शतक पूरा करते ही नीलसन ने कोहली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लंबा शॉट लगाया, लेकिन यह शॉट बाउंड्री के पास खड़े उमेश यादव के हाथों में समा गया।

जैसे ही उमेश यादव ने कैच पकड़ा तो कोहली ने सेलिब्रेशन में अपना चेहरा ढक लिया और मुस्कुराने लगे। बल्लेबाज ने भी कोहल की पीठ थपथपाई और कोहली ने भी बल्लेबाज को सराहा। इसके बाद कोहली दोनों हाथ हवा में उठाकर खुशी से चहकते दिखाई दिए। बहरहाल कोहली का सेलिब्रेशन का यह खास अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट चटकाए। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अभी तक भारतीय टीम पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने हैरी नीलसन के शानदार शतक और डार्शी शॉर्ट, मैक्स ब्रायंट और आरोन हार्डी के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से 544 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए इस प्रैक्टिस मैच में एक और बुरी खबर ये रही कि उसके ओपनर और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए हैं और वह एडीलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। पहला टेस्ट 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button