देश

Video: बुश फैमिली से कभी नहीं बनी राष्‍ट्रपति ट्रंप की लेकिन फिर भी हो गए इमोशनल

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो हमेशा अपने अजब-गजब बर्ताव से हर किसी को हैरान करते रहते हैं तो वह अपने अक्‍खड़ बर्ताव के लिए भी मशहूर हैं। ऐसी खबरों के बीच अगर आपको एक ऐसे मौके के बारे में पता लगे जहां पर ट्रंप इमोशनल हुए तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ है और 41वें अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज एचडब्‍लूय बुश की वजह से ऐसा हो सका। बुश जिनका निधन एक दिसंबर को हुआ है, उन्‍हें रोटुंडा में आखिरी बार सम्‍मान देते हुए ट्रंप काफी इमोशनल थे। ट्रंप बिना बताए रोटुंडा पहुंचे थे और उनके साथ फर्स्‍ट लेडी मेलानिया भी थीं। कोई भी ट्रंप को देखकर अंदाजा लगा सकता था कि रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व नेता और अमेरिका के सम्‍मानित राष्‍ट्रपति बुश के जाने से वह काफी दुखी हैं।

बिना बताए ही श्रद्धांजलि देने पहुंचे
राष्‍ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया रोटुंडा आएंगे, इस बारे में किसी को अंदाजा नहीं था। दोनों बिना बताए ही यूएस कैपिटॉल पहुंचे। यहां पर दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। रोटुंडा पहुंचने पर दोनों ने किसी से भी बात नहीं की और चुपचाप कुछ देर रुकने के बाद वहां से चले गए। श्रद्धाजंलि देते समय ट्रंप ने कास्‍केट को सैल्‍युट किया और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ने हाथ अपने दिल पर रखा हुआ था। ट्रंप एकटक बुश के कास्‍केट को देख रहे थे। बुश का शव बुधवार सुबह तक कैपिटॉल में रहेगा और फिर यहां से इसे मेमोरियल सर्विस के लिए वॉशिंगटन नेशनल कैथेड्रल ले जाया जाएगा। ट्रंप और मेलानिया के यहां पहुंचने की वजह से रोटुंडा में आम जनता को आने की मनाही थी। पूरे समय ट्रंप एकदम चुप थे और बिना कुछ कहे ही चले गए।

वर्तमान राष्‍ट्रपति ट्रंप हालांकि पूर्व राष्‍ट्रपति के लिए कोई भी प्रशंसा भाषण जारी नहीं करेंगे। ट्रंप का बुश को इस तरह से श्रद्धांजलि देना इसलिए काफी खास है क्‍योंकि साल 2016 के चुनावों में ट्रंप ने बुश सीनियर के बेटे और पूर्व 43वें अमेरिकी राष्‍ट्रपति रहे जॉर्ज बुश को इराक में खून-खराबे के लिए दोषी ठहराया था। सिर्फ इतना ही नहीं ट्रंप ने जेब बुश जो राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए उम्‍मीदवार की रेस में थे, उन्‍हें कम ऊर्जावान नेता बताया था। बुश फैमिली के साथ ट्रंप की केमेस्‍ट्री इतनी खराब थी कि अप्रैल में पूर्व फर्स्‍ट लेडी बारबरा बुश के निधन के बाद उनके अंतिम संस्‍कार में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप शामिल नहीं हुए थे। उनकी पत्‍नी मेलानिया जरूर वहां पहुंची थीं। मेलानिया ने बुश सीनियर के साथ कुछ वक्‍त भी बिताया था। बुश फैमिली भी ट्रंप को पसंद नहीं करती है।

ट्रंप को नहीं मिला था फैमिली का वोट
व्‍हाइट हाउस में लगे राष्‍ट्रीय झंडे को आधा गिराने के आदेश ट्रंप ने जारी किए हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने बुधवार को राष्‍ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। बुश जूनियर और ट्रंप के बीच इस कदर तनाव था कि उन्‍होंने चुनावों के दौरान
ट्रंप आत्‍ममुग्धता का शिकार व्‍यक्ति करार दिया था। यहां तक कि चुनावों के बाद 43वें राष्‍ट्रपति बुश ने इस बात का खुलासा किया था कि रिपब्लिकन होने के बावजूद उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था। बुश सीनियर का शव एयरफोर्स वन, जिसे बुधवार तक स्‍पेशल एयर मिशन 41 के नाम से जाना जाएगा, सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button