देश

आज का दिन ऐतिहासिक और किसानों के लिए स्वर्णिम

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और गरीबों के हित में महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री आवास योजना तहत 2022 तक हर गरीब व्यक्ति अपने पक्के घर में रहेगा। प्रदेश के किसानों के हित में मुख्यमंत्री जी आज से भावान्तर भुगतान योजना शुरू कर रहे हे। सरकार किसानों की आय दो गुना करने के रोड़मैप पर तेजी से काम कर रही है। इस आशय के उद्गार आज प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कृषि उपज मण्डी परिसर में भावान्तर भुगतान योजना के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा आज का दिन ऐतिहासिक और किसानों के लिए स्वर्णिम दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावान्तर भुगतान योजना का शुभारंभ सागर जिले के खुरई से किया, जिसका सीधा प्रसारण दमोह में भी देखा गया। उन्होंने कहा 5 साल में किसानों की आय दुगनी करनी है। उत्पादन की लागत घटाने काम शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावान्तर भुगतान योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य किसानों की कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित करना तथा मण्डी दरों में गिरावट से किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है। उन्होंने कहा इस योजना में किसान द्वारा प्रदेश में अधिसूचित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चिन्हित फसल उपज बेचने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर और केन्द्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को भुगतान की जायेगी। इसमें मूंग, अरहर, उड़द, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, तुअर फसलें शामिल है।
श्री मलैया ने कहा जिले में इस वर्ष 25 हजार प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, जिसमें से कि 6 हजार बनकर तैयार हो गये है। अगले साल जिले में 45 हजार और प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्र समन्ना में 1850 और राजनगर में 1000 आवास बन रहे हैं, 1500 और आवास स्वीकृत हुए है। श्री मलैया ने कहा प्रधानमंत्री जी की मंशा हर व्यक्ति का अपना पक्का छत हो। उन्होंने कहा उज्जवला योजना तहत देश में तीन करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन महिलाओं को वितरित किये गये है। जिसमें कि दमोह जिले में 60 हजार एलपीजी कनेक्शन गरीब परिवारों को दिये गये है।
वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में गांव में एक या दो कुटीर स्वीकृत हुआ करती थी, अब भाजपा के शासनकाल में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत हो रहे है। उन्होंने कहा मैं दो दिन पहले मनका गया था, वहां पर योजना तहत 200 आवास बन रहे हैं।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, मण्डी अध्यक्ष सुनीता सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. आलोक अहिरवार, भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश हजारी, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, नगर अध्यक्ष ब्राज गर्ग, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जैन, पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह, गोपाल पटैल, प्रीतम सिंह लोधी, रमन खत्री, मॉन्टी रैकवार, इंतखाब बैग, कपिल सोनी, उपसंचालक कृषि बीएल कुरील, सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधि सहित मण्डी के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button