देश

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 3 दिन होंगे कार्यक्रम

भोपाल .मध्य प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे. राज्य वर्ष 1956 में अस्तित्व में आया था. सरकार ने आयोजन राजधानी से लेकर ब्लॉक स्तर तक किए जाने का फैसला लिया है.

आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक नवंबर को सांस्कृतिक समारोह ‘मध्य प्रदेश-2022’ संकल्प पर केंद्रित कार्यक्रम होगा. दूसरे दिन केवल महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम भजन, लोक-गायन, मेला, हस्त-निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताएं व स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाएं होंगी. तीसरे दिन भारतीय खेल के प्रदर्शन एवं प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें युवा वर्ग और किसान भाग लेंगे.

बताया गया है कि राजधानी भोपाल में एक नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे मंत्रालय के सामने पार्क में स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा, जिसमें शासकीय अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे.

स्थापना दिवस का मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम राजधानी के लाल परेड मैदान में एक नवंबर की शाम को होगा. इसमें ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा गायन और ‘भव्य नाट्य श्रीकृष्ण’ का मंचन होगा.

राज्य के सभी जिला मुख्यालय एवं विकासखंड स्तर पर एक नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन होगा. साथ ही जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम होंगे.

वहीं स्थापना दिवस आयोजन में ‘भव्य नाट्य श्रीकृष्ण’ के मंचन की सूचना पर राज्य में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस आयोजन में सिर्फ हिंदू धर्म से संबधित कार्यक्रम क्यों होना चाहिए, जबकि यहां कई धर्मो के लोग रहते हैं. अन्य धर्मो की संस्कृति को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, क्योंकि यह राज्य सबका है, केवल एक धर्म के लोगों का नहीं.

Related Articles

Back to top button