देश

स्‍वच्‍छता अभियान को मीडिया ने एक स्‍वर में आगे बढ़ाया : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्‍ली : भाजपा मुख्‍यालय में आयोजित दीवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पहले सालों तक मेरा समय इसी जगह आपके साथ समय बीतता था, इसलिए आज आपसे मिलकर पुराने दिनों की याद ताजा हो गई. तब कोई बंधन नहीं थे और कठिनाइयां नहीं थी. कभी-कभी हमारी बात कहीं जगह पा लेती थी’.

पीएम ने आगे कहा कि आज पत्रकारों से बिना कागज, कलम और कैमरों के मिल रहा हूं. मेरा अनुभव रहा है कि ये अपनापन बहुत उपकारक सिद्ध होता है. मैं पत्रकारों से बहुत प्रेरणा लेता हूं. सभी के दिल में देश के लिए कुछ करने की भावना है.

पीएम द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें…

पहले आपसे (पत्रकारों) मिलने का आसानी से अवसर मिल जाता था.
आने वाला वक्‍त पत्रकारों के लिए चुनौती भरा है.
राजनीति दलों में कई सुधार लाए जा सकते हैं.
राजनीतिक दलों से देश पूरी तरह परिचित नहीं है.
हमें अपनी पार्टी में भी कई स्‍वर सुनाई देते हैं.
मैं बड़े गर्व से कहना चाहता हूं कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है.

वहीं, पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम के साथ देश चुनौतियों से निपट रहा है. नया साल भारत को आगे बढ़ाए और एकुजट करें. सभी को नए साल की बधाई. शाह ने समारोह में आए पत्रकारों को धन्‍यवाद भी दिया.

Related Articles

Back to top button