देश

पट्टा देकर मजदूरों को बनाया जाएगा जमीन का मालिक : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी जिले के बालपुर गांव में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह सह-अंत्योदय मेला एवं महिला सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई के स्मरण स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने डिंडौरी जिले के आदिवासियों द्वारा समाधि-स्थल को संरक्षित रखने और उनकी स्मृतियों को बचाने के लिये किये गये प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने जिले में श्रमिक सम्मेलन का आयोजित करने की भी बात कही। साथ ही कहा कि श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

श्रमिकों को मिलेगा स्वरोजगार
उन्होंने कहा कि भूमिहीन श्रमिकों को भूखण्ड देकर और श्रमिकों के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ने का प्रयास भी किया जायेगा। जिले की महिलाएं कोदो-कुटकी का जमकर उत्पादन कर मुनाफा कमा रही हैं। उत्पादन बढ़ाने के लिये राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। साथ ही जिले की ग्राम पंचायत सारसडोली और किसलपुरी में हायर सेकेण्ड्री स्कूल खोला जायेगा।

रहने के लिए मिलेगी जमीन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोई गरीब मजदूर भाई – बहन बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा, रहने के लिए जमीन का मालिक जमीन का पट्टा देके बनाया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर मजदूर को पक्का मकान 4 साल के अन्दर बनवा दिया जायेगा। ऐसे मजदूर के बेटे बेटियों की पहली से लेकर पीएचडी की पढ़ाई निःशुल्क होगी।

Related Articles

Back to top button