देश

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा एग्‍जाम शेड्यूल

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आगामी छह फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में और इंटर की परीक्षा 25 दिनों में पूरी होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी.

उन्होंने बताया कि 2018 की परीक्षा के लिए 67,29,540 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 37,12,508 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 30,17,032 परीक्षार्थियों ने इंटर के लिए पंजीकरण कराया है. 2017 में हाईस्कूल के लिए 34,01,511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 26,54,492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

Related Articles

Back to top button