देश

मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से मेधावी बच्चों के खातों में पहुँचाई लेपटॉप की राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जब एक क्लिक के जरिए मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि पहुँचाई तो यहाँ फैसिलिटेशन सेंटर में हजारों की संख्या में मौजूद विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 44 हजार 757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री ने एक अरब 13 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन पहुँचाई। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के 7 हजार 335 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। जिनके खातों में कुल 18 करोड़ 33 लाख 75 हजार रूपए की धनराशि पहुँची है। प्रदेश सरकार द्वारा हर मेधावी विद्यार्थी को 25 हजार रूपए के मान से लेपटॉप की राशि मुहैया कराई गई है।

प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में यहाँ ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में दोनों संभागों के सभी 8 जिलों के 5 हजार 660 मेधावी विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव व उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं अपर संचालक लोक शिक्षण श्री डी एस कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मंचासीन थे।

अतिथियों ने मंच से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी आठ जिलों के दो – दो मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 – 25 हजार रूपए के चैक प्रतीक स्वरूप वितरित किए। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर जिले के 1508, शिवपुरी के 1618, गुना के 816, अशोकनगर के 551, दतिया के 691, भिण्ड के 580, मुरैना के एक हजार व श्योपुर के 507 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों के खातों में लेपटॉप की राशि ऑनलाइन पहुंचाई गई।

गरीब परिवारों के बच्चे भी करेंगे डिजिटल तकनीक से पढ़ाई – मंत्री श्री कुशवाह
संभाग स्तरीय लेपटॉप वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी डिजिटल तकनीक के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें, इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा पैसे के अभाव में प्रदेश की प्रतिभा कुंठित न हो जाए, इसका पूरा ध्यान प्रदेश सरकार ने रखा है। इस दिशा में सरकार ने संबल योजना के तहत भी पंजीकृत परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा अपने ऊपर लिया है।
मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये सरकार ने कारगर कदम उठाए – महापौर

महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि जिन बच्चों ने तमाम अभावों के बाबजूद अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, प्रदेश सरकार ने ऐसे मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये कारगर कदम उठाए हैं। इसी दिशा में सरकार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद बच्चों का आहवान किया कि वे खूब पढ़ें-लिखें और राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर अपने माता-पिता का कर्ज चुकाएं। श्री शेजवलकर ने कहा डिजिटल तकनीक से बच्चे अपनी मेधा को और निखार सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उदबोधन संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री रविन्द्र सिंह ने दिया। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आर एन नीखरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस बी ओझा द्वारा किया गया।
देखते ही बनी छात्र-छात्राओं की खुशियां

लेपटॉप के लिये मिली धनराशि से मेधावी विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। संभाग के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी आपस में खुशियां साझा कर रहे थे। जेसीमिल कन्या स्कूल से बारहवीं की कक्षा 75 प्रतिशत अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर चुकी कु. याशी शर्मा का कहना था कि मुख्यमंत्री ने हमें लेपटॉप तो दिए ही हैं, साथ ही कॅरियर काउंसलिंग के जरिए सुनहरे भविष्य के लिये मार्गदर्शन भी दिलाया है। इसी तरह बड़ौदा श्योपुर से आई छात्रा कु. लक्ष्मी राठौर, शिवपुरी के सोहेल खान, दतिया की कु. आकांक्षा, मुरैना की कु. शिवांगी दीक्षित, अशोकनगर की कु. रितु राजपूत, भिण्ड की कु. स्नेहा जैन और गुना के हर्षवर्धन किरार आपस में खुशियां बाटकर मुख्यमंत्री और प्रदेश सराकर के प्रति धन्यवाद जाहिर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जब वात्सल्य पूर्वक कहा “आई लव यू” तो झूम उठे बच्चे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जब पूरी आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों को “आई लव यू” कहकर संबोधित किया तो मेधावी बच्चे खुशी से झूम उठे। ग्वालियर-चंबल संभाग के मेधावी बच्चों से खचाखच भरा फैसिलिटेशन सेंटर और उसके बाहर बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों की करतल ध्वनि के साथ सम्पूर्ण प्रांगण गुंजायमान हो उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होती है, जब आप सब बच्चे साथ होते हैं। आप सब कभी निराश मत होना। अपने को कभी अकेला मत समझना। आपका मामा आपके साथ है। वात्सल्य से भरी ये बातें सुनकर बच्चों ने जी भरकर तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। श्री चौहान ने आहवान करते हुए बच्चों से यह भी कहा कि लेपटॉप ज्ञान का भण्डार होता है। इसका सदुपयोग करें। दुरूपयोग कदापि न हो। आप सब में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आप भी माइकल जुकरबर्ग बन सकते हैं। साथ ही कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ें पर अच्छे इंसान जरूर बनें। उन्होंने अच्छा एवं समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने में सहयोग मांगा और सभी को कम से कम एक पौधा लगाने के लिये संकल्प भी दिलाया।

Related Articles

Back to top button