देश

किसानों को खाद उपलब्ध ना कराकर राशि जमा कराने पर कलेक्टर ने मांगा सोसायटियों से स्पष्टीकरण

कृषि आदान संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने आगामी सीजन के खाद तथा बीज की उपलब्धता के साथ ही भावांतर योजना के अंतर्गत चल रहे पंजीयन की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने धान उपार्जन के संबंध में सभी मंडियों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस, कृषि, उद्यानकी, खाद्य, सहकारिता तथा विपणन संघ के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों की आवश्यकतानुसार खाद बीज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होने कहा कि खरीफ की वसूली के लिए शासन द्वारा 28 मार्च 2018 तक समयावधि निर्धारित की गई है। लेकिन किसानों को खाद बीज उपलब्ध ना कराकर राशि जमा कराने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इस संबंध में सीसीबी को स्पष्टीकरण देने के साथ ही ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत दी है।
श्रीमती वालिम्बे ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को निर्देश दिए है कि समस्त सोसायटी को मूंग तथा तुअर उपार्जन के अंतिम देयक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिगड़े बायोगैस संयंत्र एवं नवीन बायोगैस संयंत्र की जानकारी एमपी एग्रो को देने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती वालिम्बे ने सीएम हेल्पलाइन पर मूंग तथा तुअर भुगतान की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्रीमती वालिम्बे ने कृषि, उद्यान एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button