देश

CBI vs CBI: आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई होगी। आलोक वर्मा ने केंद्र द्वारा जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ ये याचिका दायर की है।

बतादें कि केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। दोनों इन आरोपों को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी। जिसके बाद केंद्र ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना पर अपना फैसला लिया।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में गठित एक बेंच ने 6 दिसंबर को आलोक वर्मा, केंद्र और सीवीसी की बहस को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका पर सुनवाई की थी। इस याचिका में राकेश अस्थाना समेत सीबीआई अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button