देश

समर के लिए कूल हैं ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स

गर्मी में अगर बाल खुले रहे तो आपको गर्मी अधिक लगने लगती है. इसलिए गर्मी के मौसम में कूल हेयर स्टाइल होना भी जरुरी है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपना सकते हैं. हमेशा जूड़ा बनाकर रखना भी बालों की सेहत के लिए सही नहीं. कभी-कभी जरूरत होती है कि हमारे बाल भी हमारी तरह खुलकर सांस लें. इसलिए ये हेयर स्टाइल आपके भी काम आ सकते हैं. जानिए उनके बारे में.

मांग टीका हेयर स्टाइल
यदि आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं, तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत जंचता है. इसमें आप मांग’टीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके खुला छोड़ दें.

विंटेज हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है.

साइड चोटी
यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई हैं, तो साइड चोटी बनाएं. साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें.

वेवी बॉब
मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है. यह क्लासी टच देता है.

पोनीटेल
इन दिनों पोनीटेल हेयर स्टाइल में कई तरह के वैरिएशन जैसे पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल पॉप्युलर हैं. इनमें से किसी भी स्टाइल को अपनाकर हर दिन डिफरेंट, स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. इन्हें बनाना भी बहुत आसान है, बस सही टेक्नीक का पता होना जरूरी है.

इसमें पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल, पोनीटेल विद ट्विस्ट और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगी. हेयर पफ पोनीटेल में बालों में हल्का-सा पफ और पोनीटेल बनाएं. यह लुक आप पर काफी अच्छा लग सकता है और इसमें आपकी उम्र भी कम लगती है.

Related Articles

Back to top button