देश

16 जिलों में संविदा पर डॉक्टर नियुक्त करेगी राज्य सरकार

भोपाल। सिंगरौली, डिंडौरी सहित प्रदेश के 16 जिलों में मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य सरकार संविदा पर डॉक्टर नियुक्त कर रही है। इसे लेकर पांच माह में दूसरी बार इच्छुक डॉक्टरों से आवेदन मांगे गए हैं। फिर भी डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 50 साल तक की उम्र वाले डॉक्टरों की सेवाएं लेने को तैयार हैं।

सीधी, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, गुना, झाबुआ, नीमच, सागर, उमरिया, सिंगरौली, डिंडौरी आदि जिलों में मातृ-शिशु मृत्यु दर नियंत्रित करने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इन जिलों में संविदा नियुक्ति पर डॉक्टरों को लेने की योजना है।

सरकार एमबीबीएस डॉक्टरों को एक लाख और पीजी डॉक्टरों को सवा लाख रुपए महीना मानदेय देने को तैयार है। विभाग ने विशेषज्ञ डिग्री एवं डिप्लोमा, स्त्री रोग एवं निश्चेतना विज्ञान विशेषज्ञ, नियमित शासकीय सेवारत पीजीएमओ, स्पेशलिस्ट ऑन बॉन्ड एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों से भी आवेदन मांगे हैं।

सीमॉक संस्थाएं काम करेंगी

सभी चयनित जिलों में एक-एक और अलीराजपुर जिले में दो सीमॉक स्वास्थ्य संस्थाओं (जहां ऑपरेशन की व्यवस्था हो) को शुरू किया जा रहा है। जिनमें 24 घंटे ऑपरेशन से प्रसव कराने की सुविधा रहेगी।

Related Articles

Back to top button