देश

SSC JE, CGL, CHSL Result 2017 Date: जारी हुई परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तारीख

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की तारीख दी गई है। उम्मीदवार नतीजे घोषणा की तारीखें ssc.nic.in से हासिल कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कम्बाइंड हाइयर सेकेंड्री, जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर्स, हिंदी प्राध्यापक, कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल के नतीजों की घोषणा की तारीख की जानकारी दी गई है।
उम्मीदवार अपनी परीक्षा के नतीजे ऊपर बताई गई तारीखों पर चेक कर सकते है। नतीजे आप ssc.nic.in पर ही देख सकते हैं। रिजल्ट्स डेक्लेरेशन की पूरी सूची भी आप आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं। सूची पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में वेबसाइट पर उपलब्ध है। चलिए अब बताते हैं कैसे आप लिस्ट देख सकते हैं। सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको “स्टेट्स रिपोर्ट as on 10.10.2017” का नोटिफिकेशन लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और रिजल्ट्स की डेट चेक करें।

एसएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक नतीजे इन तारीखों को घोषित किए जाएंगे
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वॉन्टिटी सर्वेइंग,कॉन्ट्रैक्ट) एग्जाम 2015 (फाइनल) – 16.10.2017
जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर्स, जूनियर ट्रांस्लेटर्स, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर्स और हिंदी प्राध्यापक एग्जाम 2017,(पेपर-II) – 16.10.2017
कम्बाइंड हाइयर सेकेंड्री (10+2) लेवल एग्जाम, 2016 (टीयर-II) – 18.10.2017
कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2017,(टीयर-I) – 31.10.2017
स्टेनोग्राफर्स ग्रेड C और D, 2017 (लिखित परीक्षा) – 10.11.2017
स्टेनोग्राफर्स ग्रेड C और D, 2016 – 13.11.2017
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वॉन्टिटी सर्वेइंग,कॉन्ट्रैक्ट) एग्जाम 2016 (पेपर-II) – 30.11.2017

Related Articles

Back to top button