खेलकूददेश

जानें कौन है स्मृति मंधाना का ‘बैटिंग इंस्पीरेशन’

नई दिल्ली : भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही क्रिकेट टीमें वेलिंग्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछला मैच गंवा चुकी हैं और सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही हैं। पहले मैच में मिली हार के बाद दोनों ही टीमें ऑकलैंड में दूसरे टी20 मैच में न्यू जीलैंड से मुकाबला करेंगी। भले ही टीम हार गई हो, लेकिन भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसी दौरान मंधाना भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टीवी ‘चहल टीवी’ पर दिखाई दीं।

उन्होंने चहल से काफी बातचीत की। मंधाना ने मजाक में कहा कि वह न्यू जीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में चहल की बल्लेबाजी देखकर प्रेरित हुईं थी। उन्होंने कहा कि आपकी (चहल की) बल्लेबाजी देखकर मेरी बैटिंग इंप्रूव हुई। आपको देखकर मुझे लगा कि मुझे भी अपना खेल सुधारना चाहिए।

बता दें मंधाना को हाल ही में ‘आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा विराट कोहली भी ‘आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बने हैं। खास बात यह है कि दोनों ही 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। चहल द्वारा इस पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्कूल में मेरा रोल नंबर सात था और मैं 7 नंबर की ही जर्सी पहनना चाहती थी, लेकिन सात नंबर की जर्सी किसी और के पास थी। हमारी टीम के मैनेजर विकास सर ने मुझे सुझाया कि मैं 18 नंबर की जर्सी पहनूं क्योंकि मेरा बर्थडे 18 जुलाई को है। मुझे 1- 2 साल पहले ही पता चला कि विराट भी इसी नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। जब झूलु दी (झूलन गोस्वामी) को यह अवॉर्ड मिला था तब मैं छोटी थी और मैंने अखबार में यह खबर पढ़ी थी।

चहल ने आगे पूछा कि जिस तरह पुरुषों में कोहली को ‘रन मशीन’ कहा जाता है, महिलाओं में आपको भी ‘रन मशीन’ माना जाता है। तो आप क्या सोचकर खेलती हैं। स्मृति ने कहा कि मेरे मन में यह चल रहा होता है कि बॉल को देखना है और उसके हिसाब से खेलना है।

चहल ने आगे पूछा कि जिस तरह पुरुषों में कोहली को ‘रन मशीन’ कहा जाता है, महिलाओं में आपको भी ‘रन मशीन’ माना जाता है। तो आप क्या सोचकर खेलती हैं। स्मृति ने कहा कि मेरे मन में यह चल रहा होता है कि बॉल को देखना है और उसके हिसाब से खेलना है।

Related Articles

Back to top button