खेलकूददेश

SL vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, बल्लेबाजी क्रम में भी होगा ये बदलाव

नई दिल्ली : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बुधवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान हो गया है। इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने पहला टेस्ट 211 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि इस टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रम में बदलाव होंगे। पल्लेकेले में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी बेन स्टोक्स करेंगे। इससे पहले ये भूमिका मोइन अली निभा रहे थे लेकिन वह इसमें पूरी तरह से फेल रहे थे।

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मोइन के बल्ले से केवल 3 रन ही निकले थे, जबकि बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में शानदार 62 रन की पारी खेली थी। पहले टेस्ट की तरह इस बार भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेन फोक्स निभाएंगे। अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बनने वाले फोक्स ने पहले टेस्ट में ना केवल शतक जमाया बल्कि विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया।

वहीं अपने घरेलू जमीन पर बड़ी से बड़ी टीमों को धूल चटाने वाली श्रीलंका को पहले टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में सोचने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्हें रंगना हेराथ की भी जगह भरनी होगी, जिन्होंने पिछले टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- कीटन जेनिंग्स, रोरी बर्नर्स, बेन स्टोक्स, जो रूट, जोस बटलर, मोइन अली, बेन फोक्स, सैम कर्रन, आदिल राशीद, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

Related Articles

Back to top button