देश

US से लौट शिवराज बोले- न्यूयॉर्क से भी साफ हैं हमारे इंदौर-भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी अमेरिका यात्रा से वापस लौट आए हैं. मध्यप्रदेश की सड़कों को वॉशिंगटन से भी बेहतर बताने वाला बयान देकर शिवराज का यह दौरा काफी चर्चा में रहा. लेकिन भोपाल लौटकर उन्होंने एक और दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल न्यूयॉर्क से कहीं ज्यादा स्वच्छ है.

शिवराज बोले कि यहां का तालाब और वीआईपी रोड दुनिया के खूबसूरत तालाबों और सड़कों में से एक है. CM ने कहा कि मैं जो बोल रहा हूं, आप इसे लिख भी सकते हैं. मैं ये डंके की चोट पर बोलता हूं.

मध्यप्रदेश लौटकर शिवराज ने प्रेस को संबोधित किया. जब मीडिया ने पूछा कि क्या सड़कों वाले बयान पर कायम हैं. तो शिवराज ने कहा कि वह अपने बयान पर बिल्कुल कायम हैं, वॉशिंगटन डीसी की 92% सड़कें खराब हैं. कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर राजनीति करती है, मैं अमेरिका में मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करने गया था.

शिवराज ने कहा कि अमेरिका का मीडिया पक्ष लेकर काम करता है, लेकिन हमारे यहां का मीडिया निष्पक्ष काम करता है. अगर किसी की आलोचना करनी हो तो वह जरूर करता है.

ट्विटर पर भी शिवराज इस बयान को लेकर खूब ट्रोल हुए थे. ट्विटर यूजर्स अमेरिका की सड़कों की तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं, साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश का बता रहे हैं. मध्य प्रदेश के गड्ढों वाली सड़कों की तस्वीरें भी अपलोड कर कैप्शन दिया जा रहा है ‘ये अमेरिका की सड़कें हैं.’

Related Articles

Back to top button