देशव्यवसाय

सेंसेक्स में 1000 अंक की गिरावट, रुपया 74.47 के सबसे निचले स्तर पर फिसला

मुंबई. शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट आ गई। सेंसेक्स 1,000 और निफ्टी 300 अंक लुढ़क गया। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 45 के शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। सेंसेक्स में शामिल 31 में से 30 शेयरों में गिरावट आई। बीएसई का

मिडकैप इंडेक्स 3.3% टूट गया।रियल्टी, आईटी, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में 4% तक गिरावट आई।

अमेरिकी शेयर बाजार की गिरावट का एशियाई बाजारों पर असर पड़ा है। बुधवार को अमेरिकी डाओ जोंस 832 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से वहां के बाजार दबाव में हैं। अमेरिका-चीन से बीच ट्रेड वॉर से भी निवेशकों में चिंता है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) के ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान घटाने से भी सेंटीमेंट बिगड़े।

उधर, डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.47 के सबसे निचले स्तर पर फिसल गया। फरवरी से रुपए में लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है। इस साल यह 16% से ज्यादा कमजोर हो चुका है।

Related Articles

Back to top button