देश

सिंधिया और नरोत्तम को लेकर विधानसभा में हंगामा, 3 बार स्थगित हुई कार्र‌वाई

भोपाल. कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के जबर्दस्त हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करने के बाद तीसरी बार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस सदन के सदस्य नहीं है। इसके बाद भी प्रश्नोत्तरी में दूसरे प्रश्न में ही मंत्री की हैसियत से मिश्रा द्वारा जवाब दिया गया है।

इसकी तीखी आलोचना करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अशोकनगर जिले में एक ट्रॉमा सेंटर का भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा उद्घाटन करने का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसे गंगाजल से धुलवाया है, ये दलितों का अपमान है। वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने भी इसमें सहमति जताई।

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने सदन में सत्तापक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की तीखी आलोचना की। सदन से बाहर मीडिया से चर्चा में कहा कि सिंधिया पर जो आरोप लगाए गए हैं वे बुनियाद हैं। उनमें कोई सत्यता नहीं है। यदि सत्ता पक्ष सिंधिया पर लगाए गए आरोपों को सिद्ध कर दे तो वे विधायकी से इस्तीफा दे देंगे।

डेढ़ सौ गांवों के लोग कर जाएंगे पलायन, तत्काल पेयजल की व्यवस्था कराई जाए
विधानसभा में कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह यादव ने भितरवार और घाटीगांव में सूखे का मामला उठाया। यादव का कहना था कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र में तत्काल पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई तो डेढ़ सौ गांवों के लोग पलायन कर जाएंगे। उन्होंने सदन में जिसमें ग्वालियर जिले में मात्र 3 मिमी बरसात होने से बांध सूखा पड़ा है।

Related Articles

Back to top button