देश

भारत में Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S20 FE, जानें कीमत

सैमसंग (Samsung) ने आज भारत में Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ-साथ होल-पंच डिस्प्ले भी है. यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 30 एक्स स्पेस जूम (Space Zoom) और 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. Samsung ने इस फोन को भारत में 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसकी प्री-बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S20 FE में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी -ओ डिस्प्ले है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिपोर्ट रेट (touch report rate) दिया गया है. यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है. एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन UI 2.0 पर चलता है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है. गैलेक्सी एस 20 एसई 7एनएम एग्जीनॉस 990 प्रोसेसर (7nm Exynos 990 processor) पर रन करता है. फोन में 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (microSD) की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है..

फोटो और वीडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और डुअल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है. इसके साथ12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा में भी ऑटोफोकस सपोर्ट है.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE फोन IP68 रेटेड के साथ आता है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Related Articles

Back to top button