देश

समाज को जागरूक बनाने की जिम्मेदारी प्रबुद्धजनों की – श्री पवैया

प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि समाज को धार्मिक कुरीतियों से बचाने की जिम्मेदारी समाज के प्रबुद्ध और जागरूक लोगों की होती है। ऐसे लोग अपनी सोच और पहल से समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। यह बात उन्होंने किरार समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम धाकड़ तथा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री पवैया ने कहा कि किरार समाज एक जागरूक और मेहनतकश लोगों का समाज है, जो खेती किसानी से जुड़कर अब विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस समाज को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। हम सब उनके कार्य और व्यवहार के ऋणी हैं। श्री पवैया ने समाज के पढ़े-लिखे और जागरूक लोगों को परंपरागत धार्मिक रूढ़ियों से मुक्त कराने की सलाह भी दी।
उन्होंने दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम में आए सभी लोगों को शुभकामनायें भी दीं।

Related Articles

Back to top button