देश

राम रहीम के समर्थकों ने दिल्ली-गाजियाबाद में भी लगाई आग, चार राज्यों में उत्पात

राम रहीम को बलात्कारी करार देने के बाद डेरा के गुंडों ने देश की राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद में भी हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। डेरा के समर्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो खाली बोगियों में आग लगा दी। इसके अलावा मंडोली फ्लाईओवर पर भी डीटीसी की एक एसी बस में आग लगा दी गई। दिल्ली पुलिस ने तीन हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने कहा है कि अलग अलग जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। और उत्पात मचाने वाले लोगों को पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में हालात नियंत्रण में हैं और कही भी लोगों का जमावड़ा नहीं है।पंजाब के फरीदकोट में सहकारी सेवा केन्द्र में तोड़फोड़ की गई है जबकि मोगा में डगरु पुलिस थाने को आग लगाने की कोशिश की गई है। पंचकुला में हिंसा में के बाद मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गई है, जबकि इस घटना में 200 लोग घायल हो गये हैं।

गाजियाबाद में भी राम रहीम के बदमाश समर्थकों ने उत्पात मचाया है।

बता दें कि इस विवादास्पद धर्मगुरु के भक्तों द्वारा पंजाब के मालौट और मंसा शहरों में दो रेलवे स्टेशनों को जलाने की कोशिश की गई है। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि छह नकाबपोश शरारती तत्वों ने मंसा ने आयकर विभाग के वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसमें आग लगा दी। बड़े पैमाने पर हिसा को देखते हुए पंजाब के मंशा, भटिंडा और फिरोजपुर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंचकुला शहर में धर्मगुरु के भड़के अनुयायियों ने अदालत के फैसले के बाद 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। न्यायाधीश जगदीप सिंह के फैसले के बाद धर्मगुरु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अदालत इस मामले में सोमवार को सजा सुनाएगी। पंचकुला में उपद्रवी डेरा अनुयायियों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पंचकुला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस के मुताबिक यहां हालात अब नियंत्रण में हैं। राम रहीम के समर्थकों द्वारा राजस्थान में भी हिंसा की खबरें हैं

Related Articles

Back to top button