देश

उत्तरप्रदेश :भूमि विवाद को लेकर दबंगों पर घर में आग लगाने का आरोप

विशेश्वर गंज थाना क्षेत्र के गुजरा हाता चंद्रा मऊ गाँव की घटना पीड़ित ने लगाई सरकार से मदद की गुहार!

उत्तरप्रदेश (बहराइच) : भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में आग लगाए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गुजर हाता चंद्र मऊ गाँव की है। घटना को लेकर गाँव निवासी राजकुमार ने विशेश्वरगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

आवेदन के अनुसार विशेश्वरगंज पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक दस साल पूर्व ज़मीन खरीदा था। पिछले कई दिनों से उक्त ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गाँव के हीं दो भाई लल्लन मन्नू इनके बेटे शिवम राजन व दो अन्य। इस दौरान सभी आरोपियों ने अपने गाँव के ही सहयोगी के सहयोग से सोमवार दोपहर हथियार से लैस होकर दबंगई दिखाते हुए ज़मीन कब्जाने का प्रयास किया। पीड़ित राजकुमार जब ड्यूटी गया था घर पर सिर्फ़ महिलाएँ थी व अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। अचानक उसके गुहाल सहित घर के कमरों में आग लगा दी गई। हल्ला करने पर जब लोग जगे तो उनके पड़ोसी ने आग की रोशनी में 40-50 लोगों को भागते देखा। इस क्रम में मुख्य आरोपी दो की पहचान इसी गाँव के लल्लन व मन्नू के रूप में किया गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जबकि डेढ़-दो लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है और एक लाख वह सोने के गहने चुरा ले गए

क्या लिखा है थाना में दी शिकायत पत्र में?
थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय विशेशवर गंज ज़िला बहराइच उत्तरप्रदेश निवेदन है कि प्रार्थिनी बिटटू पत्नी राज कुमार-गुजरा (हाता चन्दा मऊ थाना विशेश्वर गंज ज़िला बहराइच की निवासी हूँ। विपक्षी गण-लल्लन पुत्र राधे पाण्डेय व मन्नू एत राधे पान्डे‌गा निवासी गुड़कोरवा गुजरा से पुरानी रंजिस था। नई रंजिस को लेकर विपक्षी गण लल्लन न मन्नू पुत्र गण राधे पाण्डेय व शुभम व लल्लन शिवम्, गुड़कारखा गुज़ारा के आज दोपहर में मेरे घर में घुस कर पक्की दीवार को हथोडे व सब्बल से तोड़ कर पक्की दीवाल व मेरा घर गिरा दिया उसके बाद घर में आग लगा दिये जिसमें मेरे घर में रखे एवी कीमती सामान व अनाज सब आग में जल गई विपक्षी गण से जाते-जाते मेरे घर वा‌लो को लाठी डंडो से पीटा व गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मौके की जांच करके उचित कार्यवाही की जाए। बिटटू पत्नी राज कुमार या-गुजरा (हाता चंद्रा मऊ) थाना-विशेश्वर गंज ज़िला बहराइच 28 / 3 / 2024मो0जी-7388521427

 

 

 

 

 

 

                                                 ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button