देश

लॉक डाउन मे रेलवे चलाएंगे दो ट्रेन?

नई दिल्ली! कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक पूरा लॉक डाउन है, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद है, ऐसे लोगों के बीच जरूरी सामान पहुंचाने के लिए रेलवे दो ट्रेन स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है! yah special train नई दिल्ली हावड़ा के बीच चलेगी! जिसमें यात्रा को सफल करने की इजाजत नहीं मिलेगी!
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया किकरोनाvirus की महामारी चलते किए लॉक डाउन

आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए माल गाड़ियों का तो परिचालक किया ही जा रहा है, उसे बंद नहीं किया गया है! ऐसे में अब हमने जरूरी सामानों की अपूर्ति के लिए नई दिल्ली हावड़ा के बीच दो पार्षद स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका परिचालक 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है!

उन्होंने कहा कि स्पेशल पार्सल ट्रेन भारतीय रेल की 6 मार्च पर चलेगी ! इनमें से एक पार्सल स्पेशल train नई दिल्ली, दिल्ली से चलकर वाया पंडित दीन दयाल- उपाध्यक्ष ,धनबाद होते हुए हावड़ा तक जाएगी और दूसरा पार्सल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से वाया पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष पटना झाझा आसनसोल होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. साथ ही कहा कि किसी भी यात्री को इन दोनों ट्रेनों से यात्रा की अनुमति नहीं है! वह ना इस train पर चढ़ सकेंगे और ना ही इस ट्रेन किसी तरह का सफर करेंगे!

Related Articles

Back to top button