देश

कश्मीर पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर मढ़ा दोष, भड़कीं बीजेपी की दो महिला सांसद

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कश्मीर में अपनी नीतियों से आतंकवादियों के लिए जमीन तैयार करने के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने “कश्मीर समस्या” का ठीकरा नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़ दिया है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ईरानी ने कहा कि कश्मीर की चुनौतियां नेहरू-गांधी परिवार की विरासत हैं और ‘‘देश यह जानता है।’’ ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “छुट्टियों से लौटने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोला, आतंकवादियों पर नहीं। मैं पूछना चाहती हूं कि जब
मणिशंकर अय्यर ने मोदी को सत्ता से हटाने और कांग्रेस को लाने के लिये पाकिस्तान की मदद मांगी थी, तो क्या वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी एजेंडा?”
स्मृती ईरानी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर भी निशाना साधा और पूछा कि सेना प्रमुख को “गुंडा” कहा जाता है तो वो राहुल का
व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी?” ईरानी ने 1984 के सिख दंगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया जाने वाला हमला उनके “अपरिपक्व जहन” की तरफ इशारा करता है। हालांकि राहुल गांधी और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित के विवादित बयान से किनारा कर लिया था।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कश्मीर में अपनी नीतियों से आतंकवादियों के लिए जमीन तैयार करने के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने “कश्मीर समस्या” का ठीकरा नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़ दिया है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ईरानी ने कहा कि कश्मीर की चुनौतियां नेहरू-गांधी परिवार की विरासत हैं और ‘‘देश यह जानता है।’’ ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “छुट्टियों से लौटने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोला, आतंकवादियों पर नहीं। मैं पूछना चाहती हूं कि जब
मणिशंकर अय्यर ने मोदी को सत्ता से हटाने और कांग्रेस को लाने के लिये पाकिस्तान की मदद मांगी थी, तो क्या वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी एजेंडा?”
स्मृती ईरानी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर भी निशाना साधा और पूछा कि सेना प्रमुख को “गुंडा” कहा जाता है तो वो राहुल का
व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी?” ईरानी ने 1984 के सिख दंगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया जाने वाला हमला उनके “अपरिपक्व जहन” की तरफ इशारा करता है। हालांकि राहुल गांधी और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित के विवादित बयान से किनारा कर लिया था।

ईरानी के अलावा बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। लेखी ने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी को “अपने परिवार का इतिहास” पढ़ने की सलाह दी। लेखी ने कहा कि कश्मीर में समस्या के लिए राहुल का परिवार ही जिम्मेदार है। लेखी ने कहा कि कश्मीर में जो रहा है उसके लिए कोई एक आदमी जिम्मेदार है तो वो हैं देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू। लेखी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने सलाहकारों से सही जानकारी लेनी चाहिए।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि कश्मीर में उनकी नीतियों की वजह से भारत को बड़ा रणनीतिक नुकसान हुआ है। राहुल ने कहा था कि अपने तत्कालिक फायदे के लिए बीजेपी का कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन करने की वजह से भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती राज्य की सीएम हैं और बीजेपी नेता निर्मल सिंह राज्य में डिप्टी सीएम हैं।

Related Articles

Back to top button