देश

PWD ने अवैध कब्जे को लेकर AAP पर लगाया 27 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पीडब्ल्यूडी ने पार्टी पर शिकंजा कसते हुए जुर्माना लगाया है। दरअसल निर्धारित समय पर ऑफिस खाली न करने को लेकर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने आप पर 27 लाख का जुर्माना लगाया। इससे पहले आप ने गुहार लगाई थी कि उन्हें बंगला नंबर 206, राउज एवेन्यू से ही दफ्तर चलाने की अनुमति दे दी जाए।

उप सचिव देबासिस बिस्वाल द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि अवैध कब्जे को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें किसी भी तरह की ढील दी जाए। इसलिए अवैध कब्जे के लिए पार्टी जुर्माने का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है। पीडब्ल्यूडी द्वारा की गई गणना के अनुसार 31 मई तक ये राशि 27,73,802 के बराबर है। पत्र में साफ किया गया कि ये राशि उस समय जमा होगी जब ऑफिस को पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी पहले भी दे चुका है नोटिस

वहीं पार्टी इस दौरान ऑफिस खाली नहीं करती है तो ये राशि लगातार बढ़ती चली जाएगी। इस साल अप्रैल में पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर राउज एवेन्यू ऑफिस को तुरंत खाली करने का कहा था। अप्रैल में ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी आप के दफ्तर आवंटन बतौर पार्टी दफ्तर तुंरत रद्द कर दिया था। इसमें कहा गया कि जो बंगला मंत्रियों को दिया गया है उसे सरकार खुद अपनी पार्टी का ऑफिस बनाने के लिए नहीं दे सकती हैं। हालांकि ऑफिस खाली करने के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे चुनौती दी। पार्टी ने कहा कि उन्हें राउज एवेन्यू में अपना ऑफिस बनाए रखने इजाजत दी जाए।

Related Articles

Back to top button