देश

पुरवा मौरावां निर्माणाधीन रोड बनी राहगीरों और बस चालको के लिए मुसीबत

पुरवा रिपोर्टर जाहिद अली

पुरवा मौरावां सड़क का निर्माण कार्य  धीमी गति से चलने के कारण वाहन चालको काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है

और जिसका खामियाजा राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है आपको बता दें मिट्टी डालने के बाद सड़क को वैसे ही छोड़ दिया गया है वहीं विभागीय अधिकारी भी मूक दर्शक क रोल अदा कर रहे हैं वहीं लोगों का कहना है कि सभी समस्याएं ठेकेदार की लापरवाही के कारण हो रही है

शनिवार को सुबह मंगत खेड़ा के पास में एक वाहन सड़क के बीचो बीच फंस गया
जिससे जाम की स्थिति देखने को मिली
दूसरी तरफ रोड निर्माणाधीन होने के कारण यात्री बसों की टाइमिंग भी प्रभावित हो रही है

मंगत खेड़ा मौरावा  उन्नाव से पुरवा में  आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

आपको बता दें  सड़क मिट्टी युक्त है इसलिए पानी गिरने पर सड़क पर दलदल हो जाता है

जिसमें गाड़ियों के पहिए फंस जाते हैं जिसे निकालने में कई बार घंटों लग जाते हैं  जिसके कारण  सड़क पर वाहनों का आवागमन घंटों प्रभावित होता जा रहा है

बात करें तो  बसें अपने निर्धारित समय से देर से पहुंचती है इससे रोजाना आने जाने वाली नौकरी पेशा व्यापारियों व विद्यार्थियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा है

सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार रहता है इस सड़क पर राहगीरों से जरा भी चूक होती है तो उसे दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है

फिलहाल यात्रियों के लिए निर्माणाधीन सड़क परेशानी का सबब  बनी हुई है 

Related Articles

Back to top button