देश

जनसमुदाय की मांगों को प्राथमिकता से वार्षिक योजना में शामिल करें – कलेक्टर श्री खाडे

आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 की विकेन्द्रित जिला योजना तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने इस दौरान उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों व जनसमुदाय की मांग को भी अपने अपने विभाग में जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करते समय प्राथमिकता से शामिल करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई एवं सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों में से सैकड़ो आवेदन ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जनसमुदाय की सुविधाओं में वृद्धि के लिए निर्माण कार्य कराने की मांग संबंधी होते हैं। ऐसी मांगों को वार्षिक जिला योजना के प्रस्तावों में शामिल कर लिया जाये तो उन नागरिकों को अगले वित्तीय वर्ष में काफी राहत मिलेगी। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरजिंदर सिंह एवं जिला योजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री खाडे ने अधिकारियों से कहा कि सही प्लानिंग के अभाव में शासन की योजनाएं असफल हो जाती हैं, अत: सभी अधिकारी नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर अगले वित्तीय वर्ष की वार्षिक योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में राज्य स्तर से जिलों की योजना तैयार की जाती थी जिसमें बहुत सी समस्यायें थीं। गत सात वर्षों से जिलों की योजनाएं ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत स्तर से तैयार होती हैं जिन्हें अंतिम रूप जिले स्तर पर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित ग्राम सभाओं में समुदाय की जो मांगें प्राप्त हुई हैं उन्हें पंचायतवार शामिल करते हुए जिला योजना में शामिल किया जाये। कलेक्टर श्री खाडे ने कहा कि निकट भविष्य में वे एक एक विभाग के जिला अधिकारी के साथ बैठ कर संबंधित विभाग की जिला योजना पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button